पूर्णिया बिहार25अप्रैल25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 2891.7 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफतार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया पुलिस सुपरिटेंडेंट कार्तिकेय के शर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा थानाध्यक्ष सरसी को गुप्त सूचना मिली कि शराब लोड एक ट्रक सरसी-फारबिसगंज के रास्ते छपरा जाने वाली है। सूचना प्राप्ति के उपरांत सरसी थाना के द्वारा लिबरी पुल के पास वाहन जाँच प्रारम्भ किया गया। वाहन जाँच के दौरान ट्रक नंबर BR24GA 1267 को रूकने का ईशारा दिया गया तो ट्रक चालक ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फिरार हो गया जबकि उप चालक ट्रक के अन्दर ही पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उप-चालक ने अपना नाम अभिषेक कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता विनोद राय, साकिन रहिमपुर वार्ड नं0 08, थाना जिला वैशाली तथा भागने वाले चालक का नाम मनीष पासवान पिता सुशील पासवान, साकिन सुहई, थाना जिला वैशाली बताया। पकड़ाये उक्त ट्रक का तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर से विभिन्न ब्रांडो का कुल 2891.700 लीटर विदेशी शराब एवं अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा ने बताया की बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में शराब की खेप सिल्लीगुड़ी (बंगाल) से लाने एवं छपरा जिला में पहुँचाने की बात बतायी गयी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा की यह बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें