August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार24मई‌25* हत्या करवाने के साजिश कर्ता घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार-एसपी।

पूर्णिया बिहार24मई‌25* हत्या करवाने के साजिश कर्ता घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार-एसपी।

पूर्णिया बिहार24मई‌25* हत्या करवाने के साजिश कर्ता घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार-एसपी।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार । पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक कार्तिक के शर्मा ने एक प्रेस वार्ता कर बताया की जानकीनगर थाना अंतर्गत दिनांक 15.05.25 को मध्य विद्यालय चैनपुरा में पदस्थापित शिक्षक जुनेद आलम को स्कूल जाने के क्रम में मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जख्मी शिक्षक द्वारा प्राथमिकी में पैसा छिनने के प्रयास में गोली मारने की बात अंकित कराई गई थी। इस संबंध में जानकीनगर थाना कांड सं0 135/25 दिनांक 15.05.25 दर्ज किया गया। आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि उक्त घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, जानकीनगर एवं चकमका ओ०पी० प्रभारी के साथ एक SIT का गठन किया गया था। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि
गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनिकी अनुसंधान करते हुए इस घटना के साजिशकर्ता मो० इंजार, पिता हदीस, साकिन वीरनगर टपरा, वार्ड नं0 11, थाना भरगामा, जिला अररिया की संलिप्तता पाते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मो० इंजार द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया है कि 5 डी० जमीन को लेकर इनके एवं ग्रामीण मो० असलम के बीच विवाद चल रहा था जिसमें शिक्षक जुनेद आलम द्वारा पंचायती में इनके पक्ष में फैसला देने के लिए दो लाख रूपया का मांग किया गया और नही देने पर मो० असलम से मारपीट का केस करा दिया गया। इससे परेशान होकर मो० इंजार द्वारा सबक सिखाने हेतु अपने चचेरे भाई मो० मकतुब के साथ साजिश के तहत प्लान तैयार किया गया। मो० मकतुब द्वारा अपने अन्य सहयोगी शूटर के द्वारा पैसा लूटने के बहाने गोली मरवा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस काम के लिए गिरफ्तार अभियुक्त मो० इंजार के द्वारा गोली मरवाने के लिए 01 लाख रूपया देने के बात किया गया था जिसमें अग्रिम के रूप में मो० मकतुब के फोन पे के माध्यम से 37,000/-रू० भेजा गया है। शेष रूपया काम होने के बाद देने की बात हुई थी। मो० इंजार द्वारा अपराधकर्मी मो० मकतुब के फोन पे पर भेजे गये राशि से संबंधित साक्ष्य एवं मैसेज के माध्यम से पैसा मांग करने संबंधी साक्ष्य प्राप्त हुआ है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Taza Khabar