June 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार24मई25* मवेशी व्यापारियों से लाखों की अवैध वसूली से तंग व्यापारियों ने लगाया सड़क जाम, प्रशासन खामोश।

पूर्णिया बिहार24मई25* मवेशी व्यापारियों से लाखों की अवैध वसूली से तंग व्यापारियों ने लगाया सड़क जाम, प्रशासन खामोश।

पूर्णिया बिहार24मई25* मवेशी व्यापारियों से लाखों की अवैध वसूली से तंग व्यापारियों ने लगाया सड़क जाम, प्रशासन खामोश।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर।

पूर्णिया बिहार*पूर्णिया जिला अंतर्गत कृषि उत्पादन बाजार समिति कसबा केई सालों काफी सुर्खियों में है और गंभीर मामला प्रकाश में आया है इस बाजार समिति‌ कसबा के प्रांगण में प्रत्येक शनिवार को मवेशी हॉट लगता है जहां मवेशी व्यापारियों के अलावा जरूरतमंद अपना मवेशी खरीद बिक्री करते हैं प्रत्येक शनिवार को लगने वाला हाट में करोड़ों का करोड़ों रुपया का खरीद बिक्री ‌ होता है इस हाट पर राज्य सरकार द्वारा कई सालों से प्रतिबंध लगा दिया है और एक चिट्ठी निकालकर स्पष्ट कर दिया गया है कि कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में मवेशियों एवं अन्य सामग्रियों का खरीद बिक्री अवैध हे
हैं बावजूद इस के इस हाट में प्रत्येक शनिवार को मवेशी हॉट लग रहा है बरसों‌ से यह हाट मुकम्मल तौर पर असामाजिक तत्वों के चुंगुल में चला गया है और दर्जनों दलाल ‌ इस हाट में प्रत्येक शनिवार को लाखों रुपया मवेशी व्यापारियों से अवैध वसूली होता है आखिर यह हाट किसके निगरानी में लग रहा है और अवैध वसूली का सरगना कौन है और स्थानीय प्रशासन भी खामोश क्यों है? यदि कोई बड़ी घटना घट जाए तो उसके जिम्मेदार कौन होंगे
आज शनिवार है
यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया के ब्यूरो चीफ उक्त मवेशी हाट के प्रांगण में जाने का प्रयास किया तो नेहरू चौक कसबा से रानी सती चौक तक मेन सड़क इतनी भीड़ मवेशी व्यापारियों की लगी हुई थी की गाड़ी तो दूर रहै पैदल भी लोगों चलना दुश्वार हो गया हो था यहां तक कि एंबुलेंस की भी कई गाड़ियां जाम में फंसे देखे गए जब सड़क का यह आलम है तो बाजार समिति प्रांगण का आलम क्या होगा स्थानीय प्रशासन के लोग एक भी नजर नहीं आए । आखिर स्थानीय प्रशासन इस मामले में खामोश क्यों हैं ? सड़क पर चलने वाले राहगीरों बहुत ही परेशान और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही एवं खामोशी पर सवालिया निशान उठाने रहे थे जब के नेहरू चौक कसबा से थाने की दूरी 2 मिनट का रास्ता भी नहीं है।-पहल इसी मवेशी हॉट को लेकर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार के ब्यूरो चीफ़ द्वारा कुछ महीना पहले अवैध वसूली का न्यूज़ कवरेज किया था जिला प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए अपने संज्ञाया में लिया और अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्व के विरुद्ध कार्रवाई किया और अवैध वसूली करने वाले दलालों को खदेड़ना शुरू किया लेकिन कुछ ही महीना ही अवैध वसूली बंद रहा फिर व्यापारियों से अवैध वसूली का सिलसिला पहले की तरह जारी है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.