पूर्णिया बिहार22अगस्त25*नदी में डूबने से पांच लोगों के दर्दनाक मौत पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा की मिले / विधायक आफाक आलम ,
पूर्णिया से मो0 इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के नगर परिषद कसबा उस वक्त मातम छा गया और और गोमो के माहौल में डूब गया जब यह पता चला कि नगर परिषद वार्ड नंबर 24 बगल के नदी में एक ही मोहल्ला के पांच लोगों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई
गौर तलब है कि 2 महीना पहले यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ने खनन विभाग द्वारा बगल के ही मिट्टी काटकर बांध का निर्माण कार्य खबर चलाया था , जिस में ग्रामीणों ने अवैध रूप से मिट्टी कटाई पर रोक लगाने की प्रशासनसे मांग की थी,
इस संबंध में कसबा विधानसभा के विधायक मोहम्मद आफाक कलाम एवं नगर परिषद कसबा के उप मुख पार्षद सुभाष कुमार साह ने खनन विभाग के सचिव को पत्र देकर काम को अभिलंब रुकवाने की बात कही गई थी , घटनास्थल पर पहुंचे कसबा विधायक मोहम्मद आपका आलम ने काफी दर्दनाक लहजे में बताया कि यदि मेरी चिट्ठी को अमल में लाते हुए काम को रुकवा दिया जाता तो यह दर्दनाक हादसा पेश नहीं आता , विधायक मोहम्मद आफत आलम ने कहा कि मैं स्थानीय लोगों की शिकायतपर विभागीय सचिव एवं पदाधिकारी को पत्र देकर बांध निर्माण कार्य को रोकने की बात लिखी थी ,मगर मेरे पत्र को नज़र अंदाज किया गया , यह सरासर प्रशासन की लापरवाही है, विधायक मोहम्मद अफाक आलम ने कहा कि मैं इसकी जांच कराऊंगा किसी भी सूरत में प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त के काबिल नहीं है ,सभी पीड़ित परिवार को 10-10 लाख मिले में सरकार से मांग करता हूं ,
स्थानीय समाजसेवी एवं पीड़ित परिवार के लोगों ने भी इस दर्दनाक मौत पर नगर परिषद कसबा के पदाधिकारी की लापरवाही का नतीजा बताया और कहा की जब नगर परिषद कस्बा की बैठक में यह प्रस्ताव पारित था कि नगर परिषद की मिट्टी नहीं कटेगी फिर मिट्टी क्यों और कैसे काट कर इतना बड़ा गड्ढा किया गया यह सब जांच का विषय है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-