पूर्णिया बिहार15सितंबर25*डाoआलोक कुमार के आईएमए अध्यक्ष बनने पर ,पीडीसीए ने किया सम्मान समारोह आयोजित।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। रविवार को हुए आई० एम० ए० चुनाव में डाक्टर आलोक कुमार ने अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त किया। डाक्टर आलोक कुमार के अध्यक्ष बनने की खुशी में पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन ने रविवार के देर संध्या, जिला स्कूल रोड स्थित अपने कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर डाक्टर आलोक कुमार को पुष्प माला, अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया तथा बधाई व शुभकामनाएं दिया। उनके सम्मान में केक काटा गया।बताते चलें कि पूर्णिया के सुविख्यात कान नाक गला विशेषज्ञ, लोकप्रिय चिकित्सक आलोक कुमार बिहार स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के साथ साथ पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के भी सम्मानित पदाधिकारी हैं। पी डी सी ए अध्यक्ष श्री नवीन सिंह एवं सचिव विजय शंकर ने संयुक्त रूप से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज हमलोगों के लिए बड़ा ही गर्व का दिन है जो हमारे एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं पूर्णिया का लाल जो यहीं पढा लिखा और आइ एम ए अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पद को सुशोभित करने का गौरव प्राप्त किया। जिन डाक्टर लोगों ने विश्वास व्यक्त करते हुए डॉ आलोक को अपना मत और सहयोग देकर अध्यक्ष बनाया है उसके प्रति एसोसिएशन आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त करती है कि डॉ आलोक हमेशा डाक्टर हित के सभी कार्यों को निर्भिक्ता पूर्वक करेंगे तथा मरीजों के प्रति भी दयाभाव रखते हुए हरसंभव मदद करने का प्रयास करेंगे। आइ एम ए अध्यक्ष बनने पर डाक्टर आलोक कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में पी डी सी ए के नवीन सिंह, विजय शंकर सिंह, कृष्णा कुमार, शशांक शेखर सिंह, तौफीक आलम, राजीव कुमार उर्फ विक्की,राजू झा, मुरारी सिंह, पवन कुमार पोद्दार, मनोहर कुमार,अक्षत कुमार, प्रियांशु जी, अनिल लोहिया प्रमुख हैं।
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-