पूर्णिया बिहार15जून25* संध्या गस्ती के दौरान एक शराब तस्कर को 104.790 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के डंगराहा ओ०पी० संध्या गश्ती पदाधिकारी को सूचना मिली कि एक टोटो से विदेशी शराब की खेप पूर्णियाँ मोड़ होकर गुजरने वाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल द्वारा दालकोला चेक पोस्ट पर वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक टोटो को जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया तो टोटो चालक पुलिस को देखकर तेजी से टोटो घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० अजमल उम्र 20 वर्ष, पिता नाजिम, सा० पहड़िया, वार्ड नं0 11, थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं टोटो की तलाशी ली गई तो उक्त टोटो से कुल 104.790 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब एवं टोटो को जप्त करते हुए अभियुक्त मो० अजमल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डंगराहा ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी/ कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
प्रयागराज14अगस्त25*हाईकोर्ट ने कहा- अपराध की गंभीरता किशोर को जमानत देने से इनकार करने का आधार नहीं_*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*