पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया वासियों के लिए आज एक बड़ी उपलब्धि का दिन रहा। जहां पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीवी बैजंत्री ने वर्चुअल माध्यम से पूर्णिया जिले के धमदाहा , बनमनखी और बायसी अनुमंडल कोर्ट के नए भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया सिविल कोर्ट के सामने पाक्सो कोर्ट के नए भवन का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर जहां वर्चुअल माध्यम से मुख्य न्यायाधीश समेत कई न्यायाधीश जुड़े हुए थे । वहीं पूर्णिया में भी जिला व सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी के साथ-साथ यहां के सभी न्यायाधीश, डीएम और एसपी के अलावे बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने कहा कि बायसी, धमदाहा और बनमनखी के अनुमंडल कार्यालय अभी तक एग्जीक्यूटिव बिल्डिंग में चल रहा था। आज पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने वर्चुअल माध्यम से इन तीनों कोर्ट के अपना कोर्ट बिल्डिंग, आफिसर क्वार्टर के साथ-साथ पूर्णिया सिविल कोर्ट के सामने पॉक्सो कोर्ट के बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया है। धमदाहा, बनमनखी और बायसी में 10 कोर्ट बिल्डिंग के साथ-साथ ऑफिसर क्वार्टर और ए, बी और सी टाईप का स्टाफ क्वार्टर भी बनाया जाएगा। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। खास कर दूर दराज के लोग केस मुकदमे को लेकर पूर्णिया आते हैं ।अब वह अनुमंडल कोर्ट में ही न्याय पा सकते हैं। इससे रोजगार भी बढ़ेगा और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं को काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।