July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार14दिसंबर24*पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र मे लगान निर्धारण के लिए हार्दिक बधाईयों का सिलसिला जारी।

पूर्णिया बिहार14दिसंबर24*पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र मे लगान निर्धारण के लिए हार्दिक बधाईयों का सिलसिला जारी।

पूर्णिया बिहार14दिसंबर24*पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र मे लगान निर्धारण के लिए हार्दिक बधाईयों का सिलसिला जारी।

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतिश जी एंव माननीय भू राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल जी को पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र मे लगान निर्धारण के लिए हार्दिक बधाईयों का सिलसिला जारी।

यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफ़ान कामिल की‌रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार ‌ विगत 35 वर्षो से लगान निर्धारण नही होने पूर्णिया की जनता बहुत परेशान रही है इस समस्या के लिए सभी जनप्रतिनिधि समय समय पर संबधित विभाग को ध्यान आर्किषित करते रहे है ।
माननीय मंत्री लेसी सिंह जी ,पूर्व सासंद संतोष कुशवाहा जी ,माननीय विधायक विजय खेमका जी , सभी वार्ड पार्षद,अनेक समाजसेवी संगठन ,पक्ष विपक्ष राजनीतिक दल सहित पूर्णिया की जनता का सहयोग के सभी को बधाई । उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता सह जदयू पूर्णिया जिला के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा
राकेश कुमार ने कहा कि पूर्णिया की जनता नव वर्ष पर एक अच्छे निर्णय के रुप में उपहार है ।
जदयू के कर्मठ नेता श्री राकेश कुमार ने लगान र्निधारण के प्रक्रिया को कम समय पर पूरा करने के लिए जिला पदाधिकारी कुदंन कुमार जी ,अपर सर्माहता रवि राकेश जी सहित सभी संबधित पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी ,
राजस्व अधिकारी ,कर्मचारी को इस समस्या के निदान के लिए दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश किया है साथ ही डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करते करते हुए उनके रोशन मुस्तकबिल के लिए दुआएं भी की है
डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ट जदयू बिहार मोजम्मिल हुसैन ,जिला उपाध्यक्ष जदयू चंदन पटेल ,जिला महासचिव रोहन कुमार राहुल (सोनू),जिला महासचिव जदयू संजीव रेणु, जिला महासचिव जदयूनवीन महतो ,जिला सचिव जदयू अमित सिहं ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष हसमत राही ,अतिपिछड़ा प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष अमर मंडल ,युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू मंडल ,महिला जिला अध्यक्ष रीता चौधरी ,पूर्व जिला सचिव अंजन कुमार , दिनेश कुमार ,
अनिल सिहं ,सहित जदयू के सभी सम्मानित साथी ने बधाई दी ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.