पूर्णिया बिहार14जनवरी25* मकर संक्रांति का त्यौहार ग्रीन पूर्णिया ने धूमधाम से मनाया ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। जिले में मकरसंक्रांति का त्योहार काफी हरसुल्लाल साथ मनाया गया इस त्यौहार के मद्देनजर पूर्णिया के लोगों में काफी जोश व खरोश देखा गया इस शुभअवसर पर मुख्तलिफ सियासी पार्टी के रहनुमाओं द्वारा मकर संक्रांति का भोज का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने शिरकत कर चूड़ा दही और खिचड़ी का भोज खाकर आनंद लिया।
इस मौके पर ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठनेता डॉ अनिल कुमार गुप्ता पूर्णिया लाइन बाजार स्थित मां पंचा देवी हॉस्पिटल के प्रांगण में एक विशाल दही चुरा एवं खिचड़ी का भोज का आयोजन किया।
जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी काफी संख्या में दही चुरा एवं खिचड़ी का भोज खाकर आनंद लिया तथा ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ अनिल कुमार गुप्ता को शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस खिचड़ी दही चुरा भोज की खास बात यह रही कि इसमें ज्यादातर गरीब मजदूर राहगीरों ने भोज खाकर त्यौहार का जश्न मनाया। इस शुभ अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, पिंकी गुप्ता, ग्रीन पूर्णिया के जनरल सेक्रेटरी रविंद्र कुमार साह , कसबा के राजू मांझी, नीलम अग्रवाल,मनोहर लोहिया, मोहम्मद मंजूर आलम मोहम्मद एजाज़, ग्रीन पूर्णिया के सदस्य रूबी, डॉक्टर एवं अधिवक्ता के अलावा सैकड़ो समाजसेवी जनप्रतिनिधि मौजूद थे
इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल कुमार गुप्ता एवं ग्रीन पूर्णिया के जनरल सेक्रेटरी रविंद्र कुमार साह ने क्या कहा सुनिए।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*