पूर्णिया बिहार13सितंबर25* गंगा कटाव और बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँचे सांसद पप्पू यादव, दिए 50 हजार की इमदाद
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को सबलपुर, सोनपुर और छपरा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। गंगा नदी के कटाव और बाढ़ से प्रभावित परिवारों की पीड़ा को नजदीक से देखते हुए उन्होंने मौके पर पीड़ितों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गंगा कटाव से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हजारों परिवारों को अपने घर-आंगन छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद उनके साथ है और उनकी समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर भी मजबूती से उठाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए सारण जिले के अधिकारी से फोन पर बातचीत की और तत्काल राहत कार्य शुरू करने पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से कम्युनिटी किचन चालू करने का आग्रह किया, ताकि बाढ़ से विस्थापित परिवारों को भोजन की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
पप्पू यादव ने इस गंभीर स्थिति को लेकर विभागीय सचिव संतोष कुमार मल्ल से भी बातचीत की और राहत व बचाव कार्य को तेज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केवल सर्वेक्षण और बैठकों से हालात नहीं बदलेंगे, बल्कि प्रशासन को जमीनी स्तर पर त्वरित कदम उठाने होंगे।
सांसद ने कहा कि गंगा कटाव से प्रभावित क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर पीड़ितों को उचित मुआवजा और पुनर्वास योजना उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों से अपील की कि वे इस संकट को गंभीरता से लें और राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएँ।
बाढ़ प्रभावित लोगों ने सांसद के इस दौरे को राहत की किरण बताया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं पर अब त्वरित कार्रवाई होगी।
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
अनूपपुर28सितम्बर25*स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राज्यमंत्री श्री जायसवाल
अयोध्या28सितम्बर25*विधायक की शिकायत पर शासन ने एस डी एम विकाश दुबे के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस