पूर्णिया बिहार13जून25*20 सूत्री एवं बाढ़ सुखा, समीक्षात्मक बैठक में सांसद पप्पू यादव ने शिरकत की।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार । कटिहार जिला सभागार में 20 सूत्री एवं बाढ़ सूखा में समीक्षात्मक बैठक करते प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह सांसद पप्पू यादव कटिहार के विधायक जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे इस मौके पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उसे पप्पू यादव ने हक व हक्कू की आवाज़ बुलंद की, बैठक में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खुश गवार अंदाज में अपनी बातें रखी और समझने का प्रयास किया उन्होंने क्या कहा आगे सुनिए।
More Stories
फर्रुखाबाद 25जुलाई25*जन्म मृत्य विभाग में हुई संघी गुंडा की नियुक्ति
रोहतक25जुलाई25*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज हुडा सिटी पार्क,रोहतक में हुई ,मीटिंग की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह,
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*