पूर्णिया बिहार13जनवरी25*अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। जिले के सदर थाना पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती में थाना से प्रस्थान किये। रात्रि गश्ती के क्रम में कप्तान पुल के पास थे कि गुप्त सूचना मिली कि एक कार जिसका रजि० नं० BR11AH-8117 से विदेशी शराब की खेप कसबा चौक से होकर रामबाग की ओर जाने वाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम रामबाग चौक पहुँची तो एक कार जिसका रजि० नं0 BR11AH-8117 कसबा की ओर से आता हुआ दिखाई दिया जिसे रूकने का ईशारा किया गया तो कार चालक पुलिस बल को देखकर कार घुमाकर भगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस वाहन से पीछा कर पकड़ लिया गया। कार की विधिवत तलाशी ली गई तो कार से कुल-124.02 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात अभियुक्त चन्दन कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता-गणेश मुनि, सा०-कुवारी टोला थाना धमदाहा जिला पूर्णियाँ एवं प्रकाश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता राज कुमार साह सा० पीपरपांती, नया टोला, थाना जलालगढ़, जिला-पूर्णियाँ दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर कार मालिक रितेश राय उर्फ गुड्डू उम्र 41 वर्ष पिता स्व० श्याम सुंदर राय सा० सरना चौक आनन्द बिहार कॉलोनी रामबाग, थाना सदर जिला पूर्णियाँ को उसके घर से विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*