March 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार12मार्च 25* मेडिकल फैसिलिटी ‌ यूनिफॉर्म ‌ पारिवारिक सुरक्षा की मांग विजय खेमका।

पूर्णिया बिहार12मार्च 25* मेडिकल फैसिलिटी ‌ यूनिफॉर्म ‌ पारिवारिक सुरक्षा की मांग विजय खेमका।

पूर्णिया बिहार12मार्च 25* मेडिकल फैसिलिटी ‌ यूनिफॉर्म ‌ पारिवारिक सुरक्षा की मांग विजय खेमका।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णियाबिहार। सप्तदष बिहार विधानसभा के चलते बजट सत्र के सातवें दिन सदन में विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया सहित राज्य में कार्यरत लाखों सरकारी गैरसरकारी वाहन चालक एवं संवाहक के लिए ससमय सम्मानजनक वेतन, मेडिकल फैसिलिटी, यूनिफॉर्म, पारिवारिक सुरक्षा, शिक्षा का लाभ देने की मांग सरकार से की।ईस्ट ब्लॉक में इमली टोला से झटहा विलेज तक की कच्ची पथ पक्कीकरण करने का निवेदन तथा विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज एवं विद्यालयों में आउटसोर्सिंग द्वारा बहाल कर्मियों को मानदेय में कटौती असमय भुगतान, समय से ज्यादा काम कराने की मनमानी रोकने एवं एजेंसी पर ठोस कार्रवाई करने की ओर सरकार का सदन में ध्यान आकृष्ट कराया।विधायक श्री खेमका ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया मरंगा तथा सिटी बियाडा में उद्यमी एवं कामगारो के लिए बैंक डाकघर, स्वास्थ्य केंद्र तथा कैंटीन की व्यवस्था शीघ्र करने तथा डीएभी चौक, महेंद्रपुर चौक पर थाना स्थापित करने का आग्रह माननीय मंत्री से किया। विधायक ने कवैया पंचायत के महादलित टोला में सरकारी योजनानुसार सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण हेतु याचिका सदन में दिया।विधायक ने कहा विधानसभा में लाये जाने वाले जनहित के विषयों का समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है । 28 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में पूर्णिया के विकास संबंधी विषय को सदन में रखकर शीघ्र समाधान कराने का मेरा सक्रिय प्रयास है |

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.