पूर्णिया बिहार 9 मार्च 25* रेणु जी की रचनाओं में ग्रामीण-जीवन का होता है साक्षात दर्शन: संतोष कुशवाहा।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। रेणु जी हिंदी साहित्य में समाजवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते थे, इसलिए उन्हें आजादी के बाद का प्रेमचन्द भी कहा जाता है।आप उनकी रचना को पढ़ेंगे तो देखेंगे कि वे हमेशा वंचितों और शोषितों की आवाज बने रहे। रेणु जी की कहानियों में ग्रामीण जीवन की हर धुन, हर लय और हर ताल , हर सुंदरता और हर बुराई देखने को मिलती है।मैं भी ग्रामीण जीवन जीता हूँ मैंने महसूस किया है कि उनकी रचना में ग्रामीण जीवन का साक्षात दर्शन होता है।मुझे याद भी नही कि मैंने कितनी बार मैला आँचल पढ़ा है।जब भी पढ़ता हूँ हर बार नयापन महसूस होता है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष संतोष कुशवाहा ने रविवार को टाउन हॉल में पुर्णिया नवनिर्माण मंच के बैनर तले आयोजित आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की 105 वी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में कही।
श्री कुशवाहा ने नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बी पी कोइराला द्वारा रेणु जी के निधन के उपरांत लिखे संस्मरण की चर्चा करते हुए कहा कि श्री कोइराला ने कहा था कि मेरी नजर रेणु कभी मर नही सकते हैं।वहीं एक निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि
एक बार वे पार्लियामेंट्री कमिटी के सदस्य के रूप में कर्नाटक के दौरे पर थे। वहां एक दक्षिण भारत के अधिकारी ने जब मुझसे पूछा कि क्या आप उसी पुर्णिया से हैं जहां के मैला आँचल वाले रेणु जी हैं तो मैं हतप्रभ रह गया।कहा कि, निश्चित रूप से रेणु जी की मिट्टी से होना गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस मंच से वे पुर्णिया विश्वविद्यालय का नाम रेणु जी के नाम पर करने की मांग कर चुके हैं और आज फिर से इस मांग को दुहरा रहे हैं।उन्होंने मैला आँचल के लाल को हर वर्ष याद करने के लिए पुर्णिया नवनिर्माण मंच को साधुवाद दिया और कहा कि नई पीढ़ी हिंदी साहित्य के आंचलिक कथाकार को शिद्दत से याद कर सके ,इसके लिए ऐसे कार्यक्रम प्रासंगिक हैं।
श्री कुशवाहा ने बीते 10 वर्षों में पुर्णिया में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पुर्णिया ने विकास की लंबी छलांग लगाई है।अब पुर्णिया को हवाई सेवा और ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे की सुविधा मिलने वाली है जो ,एनडीए सरकार की देन है।लेकिन, जो लोग कभी न तीन में और तेरह में थे, आज खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, अविनाश कुशवाहा, सुशांत कुशवाहा, राजेश गोश्वामी, राजेश राय आदि मौजूद थे।
More Stories
मथुरा 12 मार्च 2025*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा अभियुक्त को 500 ग्राम नाजायज गांजा सहित किया गिरफ्तार।*
मथुरा 12 मार्च 2025*थाना वृन्दावन पुलिस ने 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा12मार्च25* वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार