पूर्णिया बिहार 8 जनवरी 26*कस्बा थाना की बहुत बड़ी कामयाबी 93.50 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार :
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू राजेश कुमार पूर्णिया ने कस्बा थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी कि राधा नगर कस्बा में छापामारी कर पुलिस ने 93.50 ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिलहैं । गिरफ्तार लोगों में अरुण नेहरू ,अंजली देवी दोनों को गिरफ्तार कर पूर्णिया जेल भेज दिया गया ,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू राजेश कुमार ने बताया की पुलिस ने इनके पास से 93.50 ग्राम हेरोइन, चार मोबाइल फोन, एक, ए,टी,एम, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, एक जोड़ा चोंदी का पायल, और नगद 5500/- रूपया बरामद किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 पूर्णिया राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में चार लोगों के विरूद्ध कसबा थाना कांड संख्या 06/26 दिनांक 7 जनवरी 26 ,धारा 111(2) (b) भा,न्या सं، एवं 8(c)/21(b)/29 NDPS Act. अंकित किया गया है। इस छापा मारी में कस्बा थानाअध्यक्ष ज्ञानरंजन की अहम भूमिका एवं बड़ी कामयाबी मानी जारही है
इस छापामारी में थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन, निशा कुमारी मोहम्मद राशिद आलम, शैलेश कुमार, धनंजय पासवान, और मनीष कुमार शामिल थे, जो सभी कस्बा थाना के हैं सबों की भूमिका काफी सराहनीय रही ।

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट