March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 6 मार्च 25*संदर्भः रेणु जयंती समारोह-2025

पूर्णिया बिहार 6 मार्च 25*संदर्भः रेणु जयंती समारोह-2025

पूर्णिया बिहार 6 मार्च 25*संदर्भः रेणु जयंती समारोह-2025

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया नवनिर्माण मंच द्वारा रविवार दिनांक 9 मार्च, 2025 को कथाशिल्पी फणीश्वर‌नाथ रेणु का 105 वां जन्म-जयंती समारोह स्थानीय टाउन हॉल में मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा, सचिव अरुण कुमार विश्वास और कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप ने बताया कि पूर्व की भाँति समारोह दो सत्रीय होगा। पूर्वाहन ग्यारह बजे समारोह का उद‌घाट्‌न पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० (प्रो०) विवेकानंद सिंह करेंगे। अतिथियों के स्वागत-सम्मान के बाद मंचासीन अतिथियों के द्वारा डॉ० रामनरेश भक्त एवं डॉ० लव कुमार द्वारा संपादित पुस्तक ‘त्रिदल’ को लोकार्पित किया जाएगा। डॉ० रामनरेश मक्त ने बताया कि इस पुस्तक में फणीश्वरनाथ रेणु सहित उनके प्रेरणास्त्रोत रहे कथाकार अनूपलाल मंडल एवं सतीनाथ भादुड़ी के जीवन प्रत्यय एवं उनकी कथा-चेतना को विवेचित किया गया है। रेणु जी अनूपलाल मंडल को’ दोसबाप’ और भादुड़ी जी को गुरु मानते थे।
‘रेणु’जी को शब्दांजलि निवेदित करने के लिए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों विशिष्ट वक्ता के रूप में वी० एन० एम०यू० मधेपुरा एवं पूर्णिया विश्ख-विद्यालय पूर्णिया के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्षों तथा महाविद्यालीर विद्वद्‌जनों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में सीमांचल के अनेक नामचीन कवि – लेखक सह‌भागी बनेंगे।
जयंती समारोह के दूसरे सत्र में साष्ट्रियकारों एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता और समाजसेवा जुड़े चयनित व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाएगा। तदोपरांत कला भवन पूर्णिया के नाट्‌य विभाग द्वारा रेणुजी की चर्चित कहानी ‘पंचलैट’ की नाट्‌य- प्रस्तुति होगी। नाटक का निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी विश्वजीत कुमार सिंह करेंगे। मौके पर होली गीतों की शानदार प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम का समापन फूलों की होली एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.