पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 25* बिहार की धरती पर परिवर्तन की गंज आज औरअधिक प्रबल हुई
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। बिहार की धरती पर परिवर्तन की गूंज आज और अधिक प्रबल हुई, जब सत्ता परिवर्तन के प्रणेता, जन-जन के प्रिय नेता एवं बिहार के भावी मुख्यमंत्री आदरणीय तेजस्वी यादव जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी की गरिमामयी उपस्थिति में एक ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन प्लस-2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, रानीपतरा (पूर्णिया) में किया गया।
इस विराट जनसभा में पूर्णिया सदर परिवार का उत्साह, एकजुटता और विश्वास अद्वितीय रहा। हर ओर केवल एक ही स्वर गूंज रहा था—न्याय, विकास और सम्मान का। यह सिर्फ़ एक सभा नहीं, बल्कि उम्मीदों का महासंगम था, जहाँ बिहार के उज्जवल भविष्य की नई कहानी लिखी जा रही थी। हर दिल में एक ही विश्वास जगमगा रहा था—अब बदलाव अटल है।
पूर्णिया की धरती ने आज यह सिद्ध कर दिया कि जब एकजुटता और ईमानदारी साथ हों, तो परिवर्तन परिवर्तन तय है
आइए, इस ऐतिहासिक बदलाव की यात्रा में अपनी भागीदारी निभाएँ और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी श्री जितेंद्र कुमार को, ईवीएम के क्रमांक 2 पर हाथ छाप का बटन दबाकर, भारी मतों से विजयी बनाएं

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*