पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति खनन पदाधिकारी को दिया आवेदन : उप मुख्य पार्षद सुभाष साह
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला अंतर्गत नगर परिषद कसबा के उप मुख पार्षद सुभाष कुमार साह ने पूर्णिया जिला पदाधिकारी , उप विकास आयुक्त एव खनन पदाधिकारी को आवेदन देकर कसबा नगर परिषद में सड़क निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर
नगर परिषद कस्बा के उपमुख पार्षद एवं सुभाष कुमार साह ने आपत्ती जताई है और अभिलंब कार्य को रोकने की मांग की है उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह ने कहा कि खनन पदाधिकारी बिहार सरकार जल संशाधन विभाग द्वारा कार्यपालक अभियंता कार्यालय बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण प्रमण्डल पूर्णियाँ के अल्पकालीन पुननिर्वदा आमंत्रण सूचना संख्या- 01 SBI/2025-2026 के पूर्णियाँ जिला अन्तर्गत नगर परिषद कसबा में कारी कोशी दायाँ तटबंध के उच्चीकरण एवं सुदृढीकरण के साथ सुरक्षात्मक एवं कालीकरण कार्य में सटे हुए कोशीधार में बड़े-बड़े गड्ढे जेसीवी द्वारा खोदकर बालू निकालकर सडक निर्माण कार्य क्या जा रहा है जो बिल्कुल अवैध है
जिला पदाधिकारी ,खनन पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त पूर्णियां को दिए गए आवेदन पत्र में कहा है कि पूर्णियाँ जिला अन्तर्गत नगर परिषद कसबा में कारी कोशी वायाँ तटबंध के उच्चीकरण एवं सुद्धीकरण के साथ सुरक्षात्मक एवं कालीकरण कार्य में सटे कोशी धार का जेसीबी द्वारा बड़ा बड़ा गड्ढा खोदकर बालू निकालकर तटबंध पर बिछाने का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे नदी व धार में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। इसके प्रभाव से जनमानस के जानमाल पर गंभीर संकट हो सकता है।
उप मुख पार्षद सुभाष कुमार साह ने आगे कहा की इसका प्राक्कलित राशि 537.41 करोड रूपया तय हुआ है। यह पत्रांक 407 दिनांक 04-04-2025 कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल पूर्णियाँ द्वारा स्वीकृत है ,
सड़क निर्माण का कार्य का निगरानी कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा है जिस से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है
आगे सुभाष कुमार साह ने क्या कहा सुनिए।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*