पूर्णिया बिहार 5 मार्च 25 *योग्य लाभुकों को स्वीकृत पत्र एवं आवास लाभार्थियों को ग्रेहप्रवेश की चाभी हस्तगत कराया गया: DM
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार। बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास की स्वीकृति एक एकमुश्त प्रथम किश्त भुगतान तथा आवास निर्माण पूर्ण किए गए आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम काआयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित किया गया।
श्री कुन्दन कुमार, भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा योग्य लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं आवास निर्माण पूर्ण करने वाले लाभुकों को गृहप्रवेश की चाभी हस्तगत कराया गया।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुक से संवाद किया गया एवं सभी लाभुकों को 100 दिनों के अंदर आवासों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुकों को बताया गया कि आवास निर्माण कार्य में मनरेगा द्वारा 90 दिनों की अकुशल मजदूरी लगभग 22050/- रूपये एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 12000 रूपया की राशि का भुगतान किया जाता है।
विभाग द्वारा आवंटित अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध कुल 4598 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का हस्तातरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में
उप विकास आयुक्त, सुश्री चन्द्रिमा अत्री भा०प्र०से०/निदेशक, NEP/डी०आर०डी०ए० एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया