पूर्णिया बिहार 4 फरवरी25*अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में विदेशी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। पूर्णिया जिले के कटिहार मोड़ टी०ओ०पी० प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि अमित कुमार पिता अशोक प्रसाद साह, सा० आनन्दनगर वार्ड नं0 42 थाना सदर जिला पूर्णियाँ अपने घर में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू सदर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब आनन्दनगर वार्ड नं0 42 स्थित अमित कुमार के घर पहुँचे तो घर में मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अमित कुमार पिता अशोक प्रसाद साह, सा० आनन्दनगर वार्ड नं0 42 थाना सदर जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात सुनील कुमार के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से 3.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार की निशानदेही पर 1. गोपाल ठाकुर, उम्र 33 वर्ष, पिता स्व० शशिभूषण ठाकुर, सा० मिलनपाड़ा खुश्कीबाग, थाना सदर जिला पूर्णियाँ, 2. विक्की कुमार सिंह, पिता स्व० राजेन्द्र सिंह, सा० मिलनपाड़ा खुश्कीबाग, वार्ड नं0 41 थाना सदर जिला पूर्णियाँ एवं 3. रवि कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता सुरेन्द्र ठाकुर, सा० मिलनपाड़ा खुश्कीबाग, वार्ड नं 41 थाना सदर जिला पूर्णियाँ, के घर विधिवत छापामारी की गई तो गोपाल ठाकुर के घर से 1.5 लीटर विदेशी शराब, विक्की कुमार सिंह के घर से 10.5 लीटर विदेशी शराब तथा रवि कुमार के घर से 34.670 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा गोपाल ठाकुर एवं रवि कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?