पूर्णिया बिहार 31 दिसंबर24*वाहन चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना संध्या गश्ती पुलिस पदाधिकारी, संध्या गश्ती में अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं रिजर्व गार्ड के साथ थाना से प्रस्थान किये थे। गश्ती के क्रम में भुतहा चौक से जनता चौक जानेवाली रास्ते पर रेलवे ढ़ाला के पहले पुलिया के पास वाहन जाँच प्रारंभ किये। वाहन जाँच के क्रम में भुतहा चौक की ओर से एक काला रंग का अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे। जिन्हें जाँच हेतु रूकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल घुमाकर तेजी से भागने का प्रयास किया, जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. राजीव राय, उम्र 20 वर्ष, पिता-मो० इबरार, सा०-बड़ी चातर, थाना-फलका, जिला-कटिहार तथा 2. अबुल कलाम, उम्र 22 वर्ष, पिता-मो० ईकराम, सा०-लदवा, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ बताये। तत्पश्चात दोनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक मोटरसाइकिल एवं 6,000/- रूपये नकद बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में मधुबनी थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
गिरफ्तारीः-
1. राजीव राय, उम्र 20 वर्ष, पिता-मो० इबरार, सा०-बड़ी चातर, थाना-फलका, जिला-कटिहार,
2. अबुल कलाम, उम्र 22 वर्ष, पिता-मो० ईकराम, सा०-लदवा, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ।
बरामदगी :-
1. देशी पिस्टल -01
2. मोबाइल-02
3. मोटरसाइकिल-01 (रजि0नं0-BR11AY-5725)
4. आधार कार्ड-01
5. पैन कार्ड-01
6. नकद-6,000/- रूपया
छापामारी दल :-
1. पु०अ०नि० राजनारायण सिंह,
2. पु०अ०नि० सन्नी कुमार,
3. सि0-139-रमेश कुमार,
4. सि0-789-मोनू कुमार, सभी थाना मधुबनी।
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें