February 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 31 दिसंबर24*पटना में बी पी एस ‌सी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज गैरकानूनी हरकत-माधव सिंह ‌।

पूर्णिया बिहार 31 दिसंबर24*पटना में बी पी एस ‌सी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज गैरकानूनी हरकत-माधव सिंह ‌।

पूर्णिया बिहार 31 दिसंबर24*पटना में बी पी एस ‌सी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज गैरकानूनी हरकत-माधव सिंह ‌।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।

पूर्णिया बिहार । राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मधव सिंह ने पटना में बी.पी.एस.सी के प्रदर्शन कारी अभ्यर्थी पर हुए लाठी चार्ज की कठोर शब्दों में निंदा की है |
उन्होंने कहा कि 70वी बी.पी.एस.सी परीक्षा में जो खामियां उजागर हुई है| इससे बिहार लोक सेवा आयोग कटघरे में खड़ा है |बिहार लोक सेवा आयोग को इसकी जवाब देही लेनी चाहिए|
पटना में बी. पी .एस.सी छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठी चलाना कहीं से जायज नहीं है|
लोकतांत्रिक प्रदर्शन को लाठी तंत्र के सहारे पुलिस के द्वारा कुचला जा रहा है|
राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्रों पर किए जा रहे दमनकारी रवैया पूरजोर विरोध करती है|
रालोजपा नेता माधव सिंह ने कहा बी .पी.एस.सी अभ्यर्थी की मांग पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए |क्योंकि बी.पी.एस.सी परीक्षा की व्यवस्था में खामियों के कारण 4 लाख छात्रों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है| राष्ट्रीय लोजपा राज्य सरकार से आग्रह करती है कि जल्द से जल्द छात्रों के संघर्ष का समाधान निकाला जाए |और छात्रों की जो मांग है 70वी बी.पी एस.सी परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर नये सिरे से परीक्षा लेनी चाहिए|
रालोजपा नेता माधव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लोकनायक जयप्रकाश के छात्र आंदोलन से निकले हुए बड़े नेता है |छात्रों के आंदोलन को गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए|
कहीं पटना में हो रहे छात्रों का आंदोलन पूरे राज्य में महाआंदोलन ना हो जाए|

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.