पूर्णिया बिहार 3 मई 25 चोरी एवं गृहभेदन कांड का उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सदर थाना के द्वारा चोरी एवं गृहभेदन कांड का उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि नवीन कुमार, जिसने कई चोरी एवं गृहभेदन की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है, वह अभी हसदा रोड में घरों की रेकी कर रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल जब हासदा रोड आम बगीचा के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम नवीन कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता कैलाश साह, सा० महाराजगंज वार्ड नं0 30, दून पब्लिक स्कूल के पास, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ बताया। पूछ-ताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा बंद घरों की रेकी कर चोरी करने की बात को स्वीकार किया गया। नवीन कुमार की निशानदेही पर जब उसके दून पब्लिक स्कूल के पास स्थित घर एवं उसके सहयोगी के सरदारटोला गुलाबबाग स्थित घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में वहाँ से चोरी के सोने एवं चाँदी के जेवर, सिक्के, नकद रूपये, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए अभियुक्त नवीन कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता कैलाश साह, सा० महाराजगंज वार्ड नं0 30, दून पब्लिक स्कूल के पास, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ एवं उसके सहयोगी प्रेम कुमार, पिता ज्ञान चंद्र दास, एवं उसकी पत्नी दोनों सा० सरदारटोला वार्ड नं0 38, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य अभियुक्त
की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है। इस संपूर्ण कार्रवाई में सदर थाना पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
रोहतास07मई25ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में जश्न का माहौल*
मिर्जापुर07मई25*किसी भी आपदा तथा एअर स्ट्राइक के दौरान बचाव हेतु मॉक ड्रिल किया गया।
भागलपुर07मई25 खेलो इंडिया यूथ गेम्स तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ संपन्न*