February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 3 फरवरी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नाथ को को सेवा निमृत पर बिदाई समारोह।

पूर्णिया बिहार 3 फरवरी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नाथ को को सेवा निमृत पर बिदाई समारोह।

पूर्णिया बिहार 3 फरवरी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नाथ को को सेवा निमृत पर बिदाई समारोह।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के भट्ठा मध्य विद्यालय(बंगला) में विदाई समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नाथ रजक को उनके सेवानिवृति पर भावपूर्ण विदाई दी गई।इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव ए के बोस ने कहा कि आज के परिवेश में बेदाग सेवानिवृति होना बहुत बड़ी बात है और कहा कि श्री रजक ने जिला में शिक्षा को एक नया आयाम दिया है।उन्होंने कहा कि इस विद्यालय विकास में उनका मार्गदर्शन और सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने श्री रजक के अच्छी स्वास्थ्य की कामना की।
स्कूल के प्रधानाचार्य रामदेव दास ने श्री रजक के समयनिष्ठता,कार्यकुशलता एवं कर्तव्यनिष्ठता की सराहना करते हुए सभी उपस्थित शिक्षकों से श्री रजक की कार्यशैली से सीख लेने का अनुरोध किया।
श्री रजक ने अपने संबोधन में कहा कि ईमानदारी और निष्ठापूर्वक कार्य करने से लोग जीवन में सफल हो सकते हैं।उन्होंने कहा कि पूर्णिया के लोगों ने उन्हें जो सम्मान और प्यार दिया है उसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे।विद्यालय के शिक्षक संजय राय,कनीनिका सर्वाधिकारी,नवीन कुमार,प्रियंका कुमारी ने शॉल पहनाकर श्री रजक को सम्मानित किया।शिक्षिका कनीनिका ने विदाई गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बालिकाओं द्वारा स्वागत गान और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस विदाई समारोह में उर्सुलिन विद्यालय के सिस्टर मरियम,सिस्टर इमरेशिया कुजूर,ततमा टोली मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिन्हा, धांगर टोली विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणब कुमार, भट्ठा दुर्गाबाड़ी स्कूल के यशोदा कर्मकार,अर्चना कुमारी, रवि शंकर विश्वास,विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य सोनाली चक्रवर्ती और रबिंद्र नहा ,अभिभावक सुरेश दास और रमेश दास भी उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.