पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में शत प्रतिशत मतदाताओं को त्वरित गति से गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं भरे हुए गणना प्रपत्र को जमा कर त्रुटिरहित निष्पादन हेतु प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सभी मतदान केंद्र अधिकारी पर्यवेक्षकों को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में गणना प्रपत्र वितरण करने से लेकर, बीएलओ ऐप पर अपलोड करने,निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों को निष्पादित करने विशेष गहन पुनरीक्षण पूरी प्रक्रिया का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रेक्षागृह पूर्णिया में विधानसभावार गणना प्रपत्र के जमा करने एवं अपलोड करने हेतु संचालित काउंटर का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करे । सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को बीएलओ पर्यवेक्षो के साथ उस मतदान केंद्र से संबंधित आंगनबाड़ी कर्मियों, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों, विद्यालयों के शिक्षकों एवं जीविका दीदियों से भी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग लेने एवं प्रशिक्षण देने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें