August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 3 अगस्त 25*दधीचि देहदान समिति, पूर्णिया द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया,

पूर्णिया बिहार 3 अगस्त 25*दधीचि देहदान समिति, पूर्णिया द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया,

पूर्णिया बिहार 3 अगस्त 25*दधीचि देहदान समिति, पूर्णिया द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया,

पूर्णिया से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक

पूर्णिया*राष्ट्रीय नेत्रदान एवं अंगदान दिवस के खुश गवार मौके पर दधीचि देहदान समिति, पूर्णिया द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया, जो आर एन. साह चौक से प्रारंभ होकर भट्टा बाजार होते हुए जिला स्कूल मैदान में सम्पन्न हुई। इस जागरूकता रैली को पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने हरी झंडी एवं गुब्बारा उड़कर कर रवाना किया इस खुश गवार मौके पर नगर निगम पूर्णिया के उप महापौर एवं समाजसेवी पल्लवी गुप्ता ने कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को अंगदान और नेत्रदान की अहमियत से आगाह कराया।
सभा को संबोधित करते हुए उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा मरने के बाद भी हम किसी की आंखों की रोशनी बन सकते हैं, किसी की साँसों की डोर थाम सकते हैं। अंगदान केवल दान नहीं, यह जीवनदान भी है। हमें चाहिए कि मृत्यु के बाद भी किसी को जीवन देने को जज्बा रखें। नेत्रदान और अंगदान जैसे नेक कामों के लिए समाज के लोगों को जागरूक यकीनी तौर पर करें।
राष्ट्रीय नेत्रदान एवं अंगदान जागरूकता रैली के दौरान पूर्णियां पूलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने मां पंचा देवी हॉस्पिटल के संस्थापक एवं ग्रीन पूर्णिया के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता को मुबारकबाद देते हुए कहा कि डॉक्टर साहब नेत्रदान एवं अंगदान की जागरूकता रैली निकालकर उन्होंने एक जिंदा मिसाल काम किया है और यह रैली एक तारीख होगी ,पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने कहा नेत्रदान एवं अंगदान किसी के उजड़े हुए घर
को रोशन व आबाद कर सकती है अंधेरे घरों को रोशनी में तब्दील कर सकती है
राष्ट्रीय नेत्रदान एवं अंगदान दिवस की नेतृत्व कर रहे डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने नेत्रदान एवं अंगदान की अहमियत को विस्तार से बताते हुए कहा कि जान है तो जहान है नेत्रदान एवं अंगदान बहुत ही नेक काम है ,तो लिए हम सब मिलकर यह संकल्प लें की अपने जीते जी नेत्रदान एवं अंगदान अवश्य करें
राष्ट्रीय नेत्रदान एवं अंगदान जागरुकता रैली में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत , उपमहापा एवं समाज सेवी पल्लवी गुप्ता, ‌प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी भोला साह , ग्रीन पूर्णिया के जनरल सेक्रेटरी रविंद्र कुमार साह , सरवन कुमार जेजानी , रूबी सेठिया संजय कुमा रसिंह , समाजसेवीरवि रंजन एवं शहर के दर्जनों प्रसिद्ध नागरिकों एवं समाजसेवायों ने इस जागरूकता रैली में मुख्य रूप शामिल थे।

Taza Khabar