पूर्णिया बिहार 29 दिसंबर 24* जिले के जलालगढ़ में एक रेल कर्मी के घर 10 लाख की बड़ी चोरी।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 स्थित एक रेल कर्मी के बंद घर का कई दरवाजे का ताला को मशीन से काटकर सोने की जेवरात एवं घर के कीमती सामान सहित करीब 10 लख रुपए की सामान चुरा लिए। चोरी की इस वारदा से आसपास के लोग काफी दहशत में है। चोरी के शिकार लोगों ने पुलिस लापरवाही के विरुद्ध हल्ला बोल। और कहा कि जलालगढ़ में चोरी की बढ़ती घटना पुलिस लापरवाही का नतीजा है ।घटना के बारे में बताया गया कि गृह स्वामी मंगल सिंह असम रेलवे में कार्यरत है और वे वही ड्यूटी पर है। जबकि कुछ दिन पहले उनकी मां और पत्नी भी घर बंद कर असम चली गई थी। वे लोग उपरी मंजिल पर रह रहे थे जबकि नीचे का फ्लोर सरकारी अमीन को भाड़े पर दिया गया है। अमीन साहब भी ताला लगाकर अपने घर गए हुए थे। घटना के बारे में पड़ोसी डॉक्टर मोकीम ने खुलासा करते हुए जानकारी दिए कि बीती रात के करीब 3:00 बजे भोर मे उसकी पत्नी को सीढ़ी पर चढ़ता हुआ धम धम की आवाज सुनाई दी और उसकी नींद टूट गई। जब दरवाजा खोलकर बाहर निकलने लगी तो दरवाजा बाहर से बंद। जिसकी सूचना टेलीफोन से पड़ोसी एवं अपने रिश्तेदार को दिया वे लोग वहां पहुंचकर दरवाजा को खोल तो बाहर निकाल करके देखा कि उसके दरवाजे का जंजीर वह दो ताला कटा हुआ है। भोर होने पर जब पड़ोसी मंगल सिंह के घर के दरवाजे के तरफ नजर पड़ा तो देखा उसके दरवाजे का भी ताला काटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर एक के बाद एक सभी दरवाजे का ताला कटा हुआ मिला और पूरे घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था ऐसा लग रहा था कि चोरों ने पूरे घर को खंगाल लिया हो। घटना किसी सूचना मंगल सिंह के परिजनों को दे दी गयी उसके बाद वे लोग भी वहांपहुंच कर चोरी हुई सामानों का आकलन करने लगे और बताया कि दो सोने का चैन ,अंगूठी, कान का वाली, चांदी का ढेर सारा जेवरात और बर्तन, कीमती सामान सहित 10 लख रुपए की सामान चुरा ले गया। घटना की खबर सुनते ही प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार ठाकुर, भाजपा मंडल के अध्यक्ष सहित आसपास के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए और चोरी की इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि जलालगढ़ बाजार में इन दिनों चोरी की घटना काफी बढ़ गई है।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जलालगढ़ पुलिस का चोरों में जरा सा भी डर नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहां की पुलिस चोरी की घटना का शीघ्र उद्वेदन करते हुए बढ़ती चोरी की घटना पर शीघ्र अंकुश लगावे
अन्यथा वे लोग पुलिस लापरवाही के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करेंगे।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*