August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25*राष्ट्रीय खेल दिवस के मद्देनजर विभिन्न खेलों ,मैराथन का आयोजन/ डीजे रानी

पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25*राष्ट्रीय खेल दिवस के मद्देनजर विभिन्न खेलों ,मैराथन का आयोजन/ डीजे रानी

पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25*राष्ट्रीय खेल दिवस के
मद्देनजर विभिन्न खेलों ,मैराथन का आयोजन/ डीजे रानी

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार । 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिहार खेल विभाग और जिला प्रशासन, में पूर्णिया के सहयोग से आज जिले में विभिन्न खेलों और मैराथन का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
मैराथन के विजेता
मैराथन में बालक वर्ग में रूपक कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अविनाश कुमार दूसरे और दीपक कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में गूंजा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मुस्कान कुमारी दूसरे और पायल कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।
भारोत्तोलन में खिलाड़ियों का दबदबा
भारोत्तोलन (डेड वेट) प्रतियोगिता में, बालक वर्ग में मोहम्मद आरिफ ने 170 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवराज ने 145 किलोग्राम के साथ दूसरा और आकाश ने 135 किलोग्राम के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग में पायल 80 किलोग्राम के साथ प्रथम रहीं। इसी वर्ग में अभिजीत कुमार ने 70 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सुंदरम कुमार दूसरे और रामू कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
इन आयोजनों के अतिरिक्त, विभिन्न विद्यालयों और जिलों के अन्य खेल-कूद का भी आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं का फाइनल कल, 30 अगस्त 2025 को खेला जाएगा।
जिला खेल पदाधिकारी ने इस आयोजन की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का यह उत्साह दर्शाता है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेल प्रोत्साहन कार्यक्रम युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं।