पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25*जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया जाएगा “मिशन परिवार विकास अभियान
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
-08 से 20 सितंबर तक लोगों को
अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला समन्यवय समिति की बैठक का हुआ आयोजन।
पूर्णिया बिहार। लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए इच्छुक लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 08 सितंबर 2025 से 20 सितंबर 2025 तक “मिशन परिवार विकास अभियान” का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों पर इच्छुक योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी स्थाई और अस्थायी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए लोगों को संबंधित सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मिशन परिवार विकास के शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में समन्यवय बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिले में सभी प्रखंडों में 16 सितंबर को “कृमि मुक्ति दिवस” के अंतर्गत 01 से 19 वर्ष तक के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके साथ ही 19 सितंबर को मॉपअप राउंड के तहत छूटे हुए बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस की गोली खिलाई जाएगी। इसके साथ ही बैठक में “स्टॉप डायरिया” कार्यक्रम के तहत पीएसआई इंडिया के द्वारा “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जागरूकता हेतु पीएसआई इंडिया के द्वारा 03 जागरूकता वाहन का सिविल सर्जन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त वाहन जिले के डाभी प्रखंडों में डायरिया के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक लोगों को नजदीकी अस्पताल में आवश्यक लाभ उठाने के लिए जागरूक करने की जानकारी दी गई जिससे कि लोग परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठाते हुए अपने परिवार को स्वास्थ्य और नियंत्रित रख सकें। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीएमसीएच पूर्णिया में आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान के एकदिवसीय कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ एसीएमओ डॉ आर पी मंडल, डीपीएम स्वास्थ्य सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास, डीएम&ई आलोक कुमार, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, पीएसआई जिला समन्यवक मयंक राणा, एफपीसी अस्मिता कुमारी, एमपीआई प्रदीप सिन्हा, पिरामल स्वास्थ्य जिला समन्यवक चंदन कुमार और सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम और आईसीडीएस विभाग के प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।
08 सितंबर से 20 सितंबर तक लोगों को विशेष रूप से उपलब्ध कराई जाएगी परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाऐं :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि लोगों को अपने परिवार को नियंत्रित रखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का आसानी से लाभ उठाने के लिए जिले में 08 सितंबर से 20 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में जागरूकता रथ चलाया गया है। जागरूकता रथ द्वारा स्थानीय लोगों को माइकिंग के माध्यम से परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक लाभार्थियों को संबंधित सुविधाओं का लाभ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों द्वारा कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों को एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के सभी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक लाभार्थियों से संबंधित सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जाएगा और परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराई जाएगी।
अभियान में लोगों को विशेष रूप से उपलब्ध कराई जाएगी परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ :
डीपीएम स्वास्थ्य सोरेंद्र कुमार दास ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के रूप में महिला बंध्याकरण और पुरूष नसबंदी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक दम्पत्तियों द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा का लाभ उठाने पर संबंधित लाभार्थियों और उनके उत्प्रेरकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग राशि प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इसका लाभ उठाते हुए लाभार्थी अपने परिवार को स्वस्थ और नियंत्रित रखकर स्वस्थ जीवनयापन का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
अस्थायी विधियों का रूप में विशेष रूप से उपलब्ध कराई जाती है अंतरा सुई और आईयूसीडी :
डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने कहा कि परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न विकल्प उपलब्ध कराई जाती है। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय एएनएम और आशा कर्मियों के माध्यम से लोग परिवार नियोजन के किस अस्थायी विधियों का कब और कैसे उपयोग कर सकते हैं इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अंतरा, छाया की सुई, माला-एन, आईयूसीडी किट्स (कॉपर टी) और आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों (ईजी पिल्स) की सभी सुविधाएं आवश्यक रूप में उपलब्ध रखी जाती है। परिवार नियोजन के अस्थायी विकल्पों के लिए लोगों द्वारा अंतरा सुई का उपयोग कर तीन महीने तक गर्भनिरोधक क्षमता का लाभ उठा सकते हैं वहीं आईयूसीडी (कॉपर टी) का उपयोग कर 05 से 10 साल तक गर्भनिरोधक क्षमता का लाभ उठा सकते हैं। सभी सुविधा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है जिसका किसी भी दंपति द्वारा लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएसआई इंडिया के सहयोग से लोगों को परिवार नियोजन के सभी अस्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ उठाकर दंपति परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते हैं।
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*