पूर्णिया बिहार 28 जनवरी 25* चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना दिवा गश्ती पदाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ गश्ती में प्रस्थान किये थे। गश्ती के क्रम में ईचालो चौक पहुँचे तो पुलिस वाहन को देखते ही तीन व्यक्ति दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए तीनों व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. कुणाल पासवान, उम्र 25 वर्ष, पिता दीपू पासवान उर्फ दीपो पासवान, 2. जितेन्द्र यादव उर्फ टिंकु उम्र 24 वर्ष, पिता रामलाल यादव, 3. त्रिलोक पासवान, उम्र 35 वर्ष, पिता दुर्जन पासवान, तीनों सा० नयाटोला, जुराबगंज, थाना कोढ़ा जिला कटिहार बताया। पूछ ताछ के क्रम में उनलोगों के द्वारा बताया गया कि वे कोढ़ा गैंग के लिए काम करते हैं एवं छिनतई/लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। तत्पश्चात् तीनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से दो मोबाईल एवं चोरी का दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
लखनऊ03फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली03फरवरी25*महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने की मृतकों की सूची जारी करने की मांग।*
कानपुर नगर03फरवरी25*उप निरीक्षक नौशाद अहमद की सेवानिवृत होने पर पनकी थाना परिसर में विदाई समारोह का हुआ आयोजन*