पूर्णिया बिहार 27 सितंबर 25* फर्जीवाड़े के खिलाफ पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का बड़ा आरोप
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार । वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ ने कहा है कि उन्होंने फर्जी क्रिकेट संघ को बढ़ावा देते हुए उसे सरकारी खेल आयोजन में चयनकर्ता के रूप में शामिल किया और 45वां जिला क्रिकेट लीग फर्जी तरीके से प्रारंभ करने की अनुमति दी है। संघ ने इस पूरे प्रकरण की कड़ी निंदा और विरोध किया है।
संघ के अध्यक्ष जयंत कुमार ने बताया कि पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का विधिवत चुनाव 7 सितंबर 2025 को बिहार क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हुआ। निर्वाचित कमेटी में अध्यक्ष जयंत कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमारी, सचिव ज्ञानवर्धन, कोषाध्यक्ष मनजीत राज और संयुक्त सचिव दिग्विजय सिंह को चुना गया। इसकी सूचना जिला पदाधिकारी और खेल पदाधिकारी को पूर्व में ही दे दी गई थी।
इसके बावजूद जिला खेल पदाधिकारी ने अवैध तरीके से हरिओम झा (Hariom Sports) को अध्यक्ष और इरशाद आलम (I Sports) को सचिव घोषित कर 45वां जिला क्रिकेट लीग संचालन हेतु डीएसए मैदान आवंटित कर दिया। संघ ने कहा कि लीग संचालन का अधिकार केवल बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त जिला कार्यकारिणी को है।
संघ ने स्पष्ट किया कि यदि खेल पदाधिकारी किसी टूर्नामेंट या मेमोरियल प्रतियोगिता के लिए मैदान देते तो आपत्ति नहीं थी, लेकिन “पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ” के नाम से फर्जी संस्था खड़ी कर, अवैध पदाधिकारी नियुक्त कर जिला क्रिकेट लीग संचालन कराने का हम पुरजोर विरोध करते हैं।
इस मामले पर संघ की उपाध्यक्ष पंकज कुमारी, जो बिहार प्रदेश भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की सह संयोजिका भी हैं, ने कहा कि किसी भी सच्चाई को बिना जाने प्रशासन को कदम नहीं उठाना चाहिए। खेल के प्रति अच्छी भावना रखते हुए अच्छे खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएसए ग्राउंड पर बच्चों का नियमित प्रैक्टिस चल रहा है, सैकड़ों बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऐसे समय में फर्जी संस्था को मैदान देना बिल्कुल उचित नहीं है।
संघ ने आरोप लगाया कि खेल पदाधिकारी डीएसए मैदान के अधिकारियों से आवेदन मंगाने के बजाय खुद से पत्र जारी कर देते हैं और बिना डीएसए की अनुमति के मैदान आवंटन कर देते हैं। जबकि पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ, जो बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है, उसे पहले ही मैदान दिया जा चुका है।
संघ ने घोषणा की है कि कल डीएसए मैदान में सभी कार्यकारिणी सदस्य, क्लबों के प्रतिनिधि और खिलाड़ी एकजुट होकर इस फर्जीवाड़े के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
More Stories
नई दिल्ली28सितम्बर25*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
अयोध्या28सितम्बर25*भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच के बीच रामनगरी में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान का दौर।
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट