पूर्णिया बिहार 27 मई 25* विधानसभा चुनाव में 225 सिटें लाकर जदयू की सरकार बनेगी: मनीष वर्मा
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने बिहार को नई पहचान दी है।इन के कार्यकाल में हर तबके के लोगों को फायदा पहुंचा है हर क्षेत्र मैं चौमुखी विकास हुआ है बिहार की जनता भय मुक्त है उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने पूर्णिया जिले के नगर परिषद कसबा वार्ड नंबर 13 के दोगचछी गांव में आयोजित एक बैठक में कही । राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कहा कि नीतीश सरकार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। शिक्षा, सड़क, रोजगार, अस्पताल और पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण इसका मिसाल है। पत्रकारों के पूछे जाने पर मनीष वर्मा ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश की सरकार 225 सिटें लाकर सरकार बनाएगी
बैठक में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णिया जिला अध्यक्ष प्रकाश, पूर्व विधायक सबा जफर, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी कफील अहमद कुरेशी, जदयू प्रदेश महासचिव डॉक्टर शाहनवाज़ रिजवी ,सचिव नीलू सिंह पटेल, जदयू नेता शंकर कुशवाहा, मल्हारिया पंचायत के मुखिया रितेश आनंद, जदयू के युवा एवं कर्मठ नेता टुन टुन आलम, प्रदेश महासचिव नासिर आजाद, कयूम जफर, बीजेपी नेता अनिल चौरसिया, कटिहार विधानसभा प्रभारी शाहीन परवेज के अलावा सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..