पूर्णिया बिहार 27 दिसंबर24*नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। सुदीन चौक टीoओoपीo प्रभारी एक स्मैक तस्कर को 3.17 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया नगर निगम के सुदीन चौक टी०ओ०पी० प्रभारी सशस्त्र बल के साथ आसुचना संकलन, वाहन चेकिंग एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रस्थान किये थे कि गुप्त सुचना मिली कि गोपी कुमार पिता-महेश दास, सा० ततमाटोली, शांति नगर थाना मरंगा, जिला-पुर्णियाँ द्वारा माधोपाड़ा वार्ड न0- 26 स्थित लचका पुल के पास स्मैक की खरीद-बिक्री किया जा रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्मैक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ माधोपाड़ा वार्ड न0-26 स्थित लचका पुल के पास पहुँचा तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देख कर भागने का प्रयास किये जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गोपी कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता महेश दास, सा०-ततमाटोली शांति नगर थाना-मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया। पुलिस द्वारा जब पकड़े गए व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-3.17 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक को विधिवत जब्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सुदीन चौक टी०ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।