पूर्णिया बिहार 27 दिसंबर24*नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। सुदीन चौक टीoओoपीo प्रभारी एक स्मैक तस्कर को 3.17 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया नगर निगम के सुदीन चौक टी०ओ०पी० प्रभारी सशस्त्र बल के साथ आसुचना संकलन, वाहन चेकिंग एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रस्थान किये थे कि गुप्त सुचना मिली कि गोपी कुमार पिता-महेश दास, सा० ततमाटोली, शांति नगर थाना मरंगा, जिला-पुर्णियाँ द्वारा माधोपाड़ा वार्ड न0- 26 स्थित लचका पुल के पास स्मैक की खरीद-बिक्री किया जा रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्मैक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ माधोपाड़ा वार्ड न0-26 स्थित लचका पुल के पास पहुँचा तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देख कर भागने का प्रयास किये जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गोपी कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता महेश दास, सा०-ततमाटोली शांति नगर थाना-मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया। पुलिस द्वारा जब पकड़े गए व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-3.17 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक को विधिवत जब्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सुदीन चौक टी०ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,