पूर्णिया बिहार 27 जुलाई 25* पूर्णिया में युवा संवाद – तेजस्वी को Cm बनाने का संकल्प लिए एकजुट हुआ युवा राजद
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया में युवा राजद का युवा संवाद आयोजित किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में युवा राजद के कार्यकर्त्ता शामिल हुए । पूर्णिया के प्रेक्षा गृह में आयोजित युवा संवाद में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव पहुंचे । ज़िला अध्यक्ष नवीन यादव द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इनके अलावा कार्यक्रम में वर्तमान विधायक से लेकर पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक प्रत्याशी के साथ साथ कई बड़े जनप्रतिनिधि भी मंचसीन रहे ।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बिहार भर में राजद का युवा संवाद चल रहा है । जिसकी जिम्मेदारी युवा राजद को दी गई है । इस संवाद के जरिए पार्टी की विचारधारा को आमलोगों तक पहुंचाना, संगठन मजबूती पर चर्चा करना । संगठन में जो भी समस्याएं हैं उनपर संवाद करना , और आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को मजबूती के साथ जिताने पर चर्चा और संवाद किया जा रहा है । इस बात बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसे पूरा करने के लिए युवाओं की भागीदारी अहम है ।
पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव पर दिए गए बयान पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जो इंसान 2015 में तेजस्वी यादव को कहा था कि जीत ही नहीं सकते, अगर जीते तो राजनीति छोड़ देंगे, उस इंसान की किसी भी बात पर क्या प्रतिक्रिया देना । और ऐसे नेताओं के सवाल बाकी नेताओं से न ही किया जाए तो बेहतर है । तेजस्वी यादव 2015 में सिर्फ जीते ही नहीं बल्कि डिप्टी सीएम बने, 10 साल से सदन में हैं ।
युवा राजद के ज़िला अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम है, हमारा सिर्फ एक ही संकल्प है, 2025 नीतीश कुमार फिनिश, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।