पूर्णिया बिहार 26 सितंबर 25* बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चला हस्ताक्षर अभियान : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम को मिला व्यापक समर्थन
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 82 स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अहमर हसन ने किया। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक किंकर घोष, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक वंदना कुमारी परिवार नियोजन सहायक परवेज आलम के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी और सहयोगी उपस्थित रहे।
विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दर्ज कराई गई अपनी उपस्थिति
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित अधिकारियों और लोगों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान में 05 आशा फैसिलिटेटर, 68 आशा कार्यकर्ता और 09 ममता कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। इस दौरान पीएसआई इंडिया की ओर से पूर्णिया जिला प्रबंधक मयंक राणा एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक ब्यूटी कुमारी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के प्रति एकजुटता दिखाई।
राज्य प्रजनन दर से अधिक है पूर्णिया जिला का प्रजनन दर
कार्यक्रम में बताया गया कि पूर्णिया जिले में कुल प्रजनन दर 3.7 है, जबकि बिहार राज्य में औसत प्रजनन दर 3 है। ये आंकड़े स्पष्ट रूप से परिवार नियोजन की दिशा में तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता को दर्शाते हैं। कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार की आधारशिला होती है। जब महिला स्वस्थ रहती है, तभी संपूर्ण परिवार, समाज और राष्ट्र का कल्याण संभव होता है।
26 सितंबर को मनाए जाने वाले विश्व गर्भनिरोधक दिवस की पूर्व संध्या पर पीएसआई इंडिया की टीम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सभी उपस्थित आशा सुविधाकर्ताओं, आशा और ममता कार्यकर्ताओं को बेहतर परिवार नियोजन के संबंध में उन्मुखीकरण प्रदान किया। कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि क्षेत्र के परिजनों को बच्चों के बीच उचित अंतराल रखना न केवल मातृ स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक है, बल्कि स्वस्थ संतान के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे माँ और बच्चे स्वस्थ और विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रहते हुए स्वस्थ्य जीवन का लाभ उठा सकते हैं।
More Stories
अयोध्या28सितम्बर25*भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच के बीच रामनगरी में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान का दौर।
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी