पूर्णिया बिहार 25 जुलाई 25*विधायक विजयखेमका ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े जनहितकरी को सदन में रखा
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कमी की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन विधायक विजय खेमका ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े कई जनहितकारी एवं विकासात्मक मुद्दों को सदन में रखा।उन्होंने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम संत महर्षि मेंहीं परमहंस पूर्णिया एयरपोर्ट रखने की मांग की।साथ ही विधायक खेमका ने प्रदेश के दो लाख से अधिक PDS डीलर्स को सरकारी सुविधा एवं मानदेय देने का मुख्यमंत्री को आग्रह पत्र दिया।शून्यकाल में उन्होंने सेवानिवृत्त महादलित विकास मित्रों को EPF का लाभ सहित पेंशन देने के विषय को सदन में रखा तथा राज्य के लगभग 72 हजार सांख्यकी स्वेनसेवको को पुनः बहाल करने का आग्रह पत्र दिया । विधायक ने विशेष रूप से पत्र के माध्यम जेपी आंदोलन में भूमिगत आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया सिटी के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर को सुविधायुक्त और भव्य बनाने का आग्रह मंत्री से किया। विधायक खेमका ने कहा विधानसभा के समापन मानसून सत्र में मैंने पूर्णिया सहित क्षेत्र के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों को उठाया है तथा विभाग के संबंधित मंत्रियों द्वारा पूर्ण आश्वासन और कई जनहित के कार्य की स्वीकृति भी मिली है। मेरा सतत प्रयास है पूर्णिया शांति सुरक्षा एवं विकास के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ता रहे तथा आगे पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाया जायगा।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।