पूर्णिया बिहार 25 अगस्त 25* समाज विरोधी लोगों को सत्ता हासिल करनें के बाद आप उनसे क्या आशा रखते हो-अनिल कुमार
= सत्ता हासिल कर जब ढहाते हैं समाज के लोगों पर कहर , तो क्यों समाज के लोग लगाते हैं इन पर अभियोग ? / अनिल कुमार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। उपरोक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री ( संगठन ) – सह – प्रभारी पूर्णिया, कोशी एवं भागलपुर प्रमंडल के अनिल कुमार साहा ने बताया कि आज पूर्णिया जिला अंतर्गत कसबा नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 में जो घटनाएं घटी है एक ही परिवार के या एक ही समाज के पांच लोगों की पानी में डूब कर मृत्यु हुई है यह घटना कोई अप्रत्याशित नहीं है । पूर्णिया जिला बिहार के सबसे शांतिप्रिय जिला में जाना जाता था और उसमें कसबा सबसे ज्यादा शांतिप्रिय जगह था, लेकिन विगत के कुछ दशकों से यहां के जो जनप्रतिनिधि है जो अपनी सत्ता के लिए अपना चुनाव जीतने के लिए अपराधियों के मनोबल को बढ़ाया चाहे वह कसबा के विधायक हों या पूर्णिया के सांसद यहां अपराधियों का मनोबल पिछले कई दशकों से बढ़ता गया और उसका अंतिम परिणाम यह हुआ एक समय ऐसा आया जब पूर्णिया ही नहीं बल्कि अपराध से पूरा सीमांचल का इलाका दहल चुका था। इसी क्रम में अपराधियों ने जो अपराध के पायदान पर कदम रख रहे थे उनमें भी सत्ता लोलुपता की झलक उठी या सत्ता हासिल करने के लिए पद लोलुपता की भावना जागृत हुई तो उन्होंने इस ओर अपना कदम बढ़ाया हमारे समाज के ही कुछ लोग सत्ता पर काबिज होने के लिए अपनी जीत हासिल करने के लिए एक ऐसा माहौल बनाया जिस वजह से यह समाज जलने लगा और अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता गया । मैंने पूर्व में कई कार्यक्रम में इन बातों का खुलासा कर समाज के लोगों को जगाना चाहा उनके बीच मैं ईन बातों को मैंने रखना चाहा क्या आप अपने समाज के विकास के लिए उत्थान के लिए शांति स्थापित करने के लिए ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव कीजिए जो आपके समाज को शांति दे सके आपके समाज के लोगों का लूटखसोट को बंद करा सके , लेकिन समाज के लोगों ने उन बातों को दरकिनार कर जो उनकी ताकत है अपने मतदान के बल पर ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने का काम किया तो यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है जो यह घटना घटी । पिछले कई वर्षों से कुछ तथाकथित जनप्रतिनिधि कुछ मीडिया कर्मी और कुछ सरकार के अधिकारियों के मिली भगत यानी एक सिंडिकेट के तहत यहां का शासन प्रशासन चलता रहा। विगत के कुछ महीनों से इसमें बदलाव आया है अभी वर्तमान में पूर्णिया के जिला पदाधिकारी के पद पर श्री अंशुल कुमार जी का , पूर्णिया पुलिस अधीक्षक के पद पर सुश्री स्वीटी सहरावत जी का पूर्णिया सदर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी श्री पार्थ गुप्ता जी का पूर्णिया सदर आरक्षी उपाधीक्षक 2 के पद पर श्री राजेश कुमार जी का कसबा अंचल के अंचलाधिकारी के पद पर श्रीमती रीता कुमारी जी का एवं कसबा थाना अध्यक्ष के रूप में पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन जी का पदस्थापन होने से जो अपराध की घटना बढ़ी थी जो यहां सिंडिकेट कम कर रहे थे उसमें ठहराव आया है।लेकिन यह ठहराव कब तक रहेगा इसकी अभी कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि अधिकारियों के बीच आज भी कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो इन अपराधियों को समाज विरोधी लोगों का सारे अधिकारियों के बीच में उनका सामंजस्य बिठाने में उनके साथ रिश्ता बनाने में यह कड़ी का काम करते हैं। अगर ऐसे पदाधिकारी का भी जो कुछ ही सही पदाधिकारी हैं अगर स्थानांतरण हो जाता है तो शायद जो स्थिति बन रही है वह फिर से जो विगत 20 वर्ष पहले पूर्णिया जिला या कसबा नगर परिषद या प्रखंड था वह शांति बहाल हो पाएगा। अभी कसबा की घटनाओं में और अनेकों घटनाओं में त्वरित कार्रवाई के लिए मैं जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार जी का पुलिस अधीक्षक सूश्री स्वीटी सहरावत जी का पूर्णिया सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री पार्थ गुप्ता जी का पूर्णिया सदर पुलिस उपाधीक्षक 2 के श्री राजेश कुमार जी का अंचल पदाधिकारी श्री मति रीता कुमारी जी का एवं कसबा थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन जी का आभार प्रकट करता हूँ। ईन सारे पदाधिकारीयों के द्वारा जो अभी वर्तमान में शांति व्यवस्था कायम करना एवं अपराध पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है जो उनके कार्य करने की क्षमता है और उनपर वह जो काम कर रहे हैं उसके लिए सभी पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र है़ं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल की जनता और खास करके कसबा की जनता उपरोक्त पदाधिकारियों पर अपना विश्वास प्रगट करती है आभार वयक्त करती है धन्यवाद देती है एवं उनके द्वारा किए कामों की भुरी- भुरी प्रशंसा करती है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।