पूर्णिया बिहार 24 फरवरी25* दो अभियुक्त को एक देसी पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस , साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत संध्या गरती के क्रम में दमगाड़ा हाई स्कूल के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध पाकर साथ के पुलिस बल के सहयोग से उक्त दोनों व्यक्तियों को घेरा में लेकर नाम-पता बारी-बारी से पुछा गया तो उनदोनों ने अपना-अपना नाम क्रमशः 1. सुभेश कुमार, पिता-बिटूर दास, सा०-दमगाड़ा पूर्व वार्ड नं0-07, थाना-धमदाहा, जिला पूर्णियाँ, 2. सुबोध कुमार, पिता-हरिलाल दास, सा०-दमगाड़ा पूर्व वार्ड नं0-07, थाना-धमदाहा, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्तियों कि विधिवत् तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए। अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में धमदाहा थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
मथुरा27अप्रैल25*आरक्षण को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा विशाल बैठक का आयोजन किया गया*
मथुरा27अप्रैल25*1 मई को मथुरा बंद रहेगा, राष्ट्रवादी संगठनों ने किया आह्वान
मथुरा27अप्रैल25*वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर भाजपा ने मथुरा में आयोजित की कार्यशाला