पूर्णिया बिहार 24 जनवरी25*कर्पूरी जी सामाजिक न्याय के पुरोधा और राजनीति में थे शुचिता के पर्याय:संतोष कुशवाहा।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। कर्पूरी जी सामाजिक न्याय के पुरोधा थे और राजनीति में शुचिता के पर्याय थे।वे लोहिया और जेपी के सच्चे अनुयायी थे।उन्होंने डॉ राममनोहर लोहिया के आदर्शों और विचारों को राजनीतिक जमीन पर उतारने का काम किया।लोहिया ने कहा था कि ‘ अगर मुझे पांच कर्पूरी मिल जाए तो मैं देश बदल सकता हूँ’।शोषित, वंचित, दलित और पिछड़ों के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले कर्पूरी जी सादा जीवन, सरल स्वभाव,स्पष्ट विचार और अदम्य इच्छाशक्ति के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को रामबाग स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की 101 वी जयंती समारोह को सबोधित करते हुए कही।
श्री कुशवाहा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश जी कर्पूरी जी के मन,वचन और कर्म से उत्तराधिकारी हैं।हमारा भी दायित्व बनता है कि हम समाज के वंचित तबकों के उत्थान के लिए कार्य कर कर्पूरी जी के सपनो को साकार करें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि कर्पूरी जी ने कहा था कि अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो जो आज भी प्रासंगिक है। वहीं, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री सूबे को प्रगति-पथ पर लाने और विकास को गति देने में उनके अपूर्व योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।वहीं युवा जिलाध्यक्ष राजू मण्डल ने कहा कि कर्पूरी जी ने राजनीति को जनसेवा के रूप में लिया और पहली बार पिछड़ों को 12 फीसदी आरक्षण देकर इतिहास पुरुष बन गए।इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष राजू मंडल, युवा नगर अध्यक्ष बिट्टू भगत, सुशांत रंजन युवा प्रदेश सचिव, डॉ अनुज कुमार, प्रवीण कुमार जिला सचिव, अमरेंद्र कुशवाहा, संतोष राय, उदय राय, दीपू देवी, संजू सिंह ,सत्येंद्र प्रसाद सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,