August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 24 अप्रैल 25 हिंदुओं पर किए गए आतंकी हमला का विरोध जताया

पूर्णिया बिहार 24 अप्रैल 25 हिंदुओं पर किए गए आतंकी हमला का विरोध जताया

पूर्णिया बिहार 24 अप्रैल 25 हिंदुओं पर किए गए आतंकी हमला का विरोध जताया

*कैंडल मार्च निकाल कर खिलाड़ियों, खेलों के पदाधिकारियों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर किए गए आतंकी हमला का विरोध जताया

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार। जिला साइकिलिंग संघ, हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी के खिलाड़ियों, पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमीयो ने आतंकवादी के द्वारा हिंदुओं पर किए हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी के द्वारा हिंदुओं पर किए गए एक सोची-समझी रणनीति है। धर्म विशेष को टारगेट बनाकर मारा गया।
पूर्णिया जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदुओं पर बंगलादेश, पश्चिम बंगाल से लेकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम तक हिंदूओं पर अत्याचार एवं आतंकी हमला किया जा रहा है।
अब समय आ गया है कि आतंकी गतिविधियों में शामिल आतंकवादी को चुन – चुन कर उनके माता-पिता, भाई – बहनों के सामने गोली मारनी चाहिए। ताकि आतंकवादी की आने वाली नशल को सबक़ सिखाया जा सके।
खिलाड़ियों, पूर्णिया जिला साइकिलिंग संघ के पदाधिकारियों, हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी के क्रिकेटरों एवं खेल प्रेमियों ने जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया से खीरु चौक, भट्टा बाजार, लखन चौक, झंडा चौक, कालीबाड़ी चौक, डीलक्स होटल होते हुए आर एन साह चौक तक कैंडल मार्च निकालकर रोस प्रगट की ।
कैंडल मार्च से पूर्व खिलाड़ियों, पूर्णिया जिला साइकिलिंग संघ के पदाधिकारियों, हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी के क्रिकेटरों एवं खेल प्रेमियों ने दो मिनट का शोक सभा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से प्रार्थना है कि अपने चरणों में स्थान दें। घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल से छुट्टी मिले और अपने – अपने घर में परिवार वालों से मिलें।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन सह क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता है । लेकिन आतंकवादी ने जिस तरह से हिंदुओं की पहचान कर गोली मारी है। यह बहुत बड़ी बात है।
पहलगाम की घटना हिंदुओं एवम देश की आत्मा पर चोट पहुंचाई गया है । पूर्व क्रिकेटर श्री शशांक शेखर सिंह गुड्डू ने कहा कि पहलगाम की घटना मानवता को शर्मशार की है। जिस तरह से हिंदुओं पर पश्चिम बंगाल एवं जम्मू-कश्मीर की पहलगाम की घटना से जग जाहिर हो गई की हिंदुओं पर साजिश की तहत आतंकियों द्वारा हमला किया जा रहा है। इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है।
पूर्व क्रिकेटर श्री मनोज पासवान ने कहा कि भारत सरकार एवं जम्मू-कश्मीर सरकार की खुफिया विभाग की कमी रही है। जिसका आतंकवादी ने भरपुर फैदा उठाया । सभी को जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचने चाहिए। ताकि असमाजिक तत्वों को कुचला जा सके।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन सह क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, पूर्णिया जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष नवीन सिंह, मुरारी सिंह, सेवा निवृत डीएसपी एस के सरोज, परिमल सिंह,शशांक शेखर सिंह, पवन पोद्दार, रोटरी क्लब के क्लब डॉ आलोक , राहुल, आलोक लोहिया, लालू केडिया, अभिनव केजरीवाल , गुड्डू पंसारी, इंद्रजीत प्रसाद सह, तौफीक आलम, नंदकिशोर सिंह, आतिश सनातनी, मनोज कुमार पासवान , वरिष्ठ भाजपा नेता तापस रुद्रा,पंकज श्रीवास्तव, राजीव सिंह, निशीत कुमार, जय सिंह, एस एस प्रसाद पिंटू सुनील लोहिया एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ियों एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।