October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 19 मई 25*जिला पदाधिकारी पूर्णिया जिला बैठक कर समर कैंप कार्यशाला की तारयारयों समीक्षा की गई

पूर्णिया बिहार 19 मई 25*जिला पदाधिकारी पूर्णिया जिला बैठक कर समर कैंप कार्यशाला की तारयारयों समीक्षा की गई

पूर्णिया बिहार 19 मई 25*जिला पदाधिकारी पूर्णिया जिला बैठक कर समर कैंप कार्यशाला की तारयारयों समीक्षा की गई

मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक , किलकारी बिहार बाल भवन,पूर्णिया के साथ बैठक कर समर कैंप कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान श्री त्रिदीप शील, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक, किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के दिनांक 01.06.2025 से 21.06.2028 तक 7 से 16 आयु वर्ग के बालक तथा बालिकाओं के लिए निःशुल्क समर कैंप कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 01जून 2028 से आयोजित होने वाले “चल धूम धूम” ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक, शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा पृच्छा करने पर श्रीं त्रिदीप के द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को बीहू, थीमेटिक डांस, ताल आलाप, बाउल लोक गीत, तबला, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, वर्ली आर्ट, फन गेम्स, नाटक, एथलेटिक्स, क्विलिंग आर्ट, नारियल शेल आर्ट, ब्लैक पॉटरी, फोटोग्राफी, एआई की जानकारी, कलरीपायट्टु मार्शल आर्ट, मास्क मेकिंग तथा विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न गतिविधियों के प्रशिक्षक के संबंध में पूछे जाने पर श्री त्रिदीप के द्वारा बताया गया सभी गतिविधियों के लिए योग्य प्रशिक्षकों/गाइड को बुलाया गया है। जिसमे बहुत से प्रशिक्षक राज्य के बाहर से भी बुलाए गए हैं। श्री त्रिदीप के द्वारा बताया गया कि हस्तकला के लिए कोलकाता से स्वाति बोस, मार्शल आर्ट के लिए बैंगलुरु से दिलसागर एम डी, थीमेटिक डांस के लिए कोलकाता से शुभाजीत दास, पेंटिंग के लिए फरीदाबाद से अमित शील, मास्क मेकिंग के लिए भोपाल से प्रवीण आदि के द्वारा सभी बच्चों को सिखाया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा ए आई के संबंध में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक , किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया को निदेश दिया गया कि ए आई बच्चों को रुचिकर तरीके से सिखाया जाए जिससे उन्हें ए आई में और दिलचस्पी बढ़े। जिला पदाधिकारी द्वारा महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को ए आई में टेक्स्ट से वीडियो कन्वेशन, टेक्स्ट से इमेज , टेक्स्ट से आर्ट आदि के बारे में सिखाया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन शिविर “चक धूम धूम” को बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ नई विधाओं के सीखने के लिए बहुत सुनहरा मौका है। सभी परिजनों को अपने बच्चों को इस समर कैंप में भेज कर इसका लाभ उठाना चाहिए।
समर कैंप में फन एक्टिविटी के रूप में म्यूजिकल चेयर, रसना दौड़, मेढक दौड़, उल्टा दौड़, गुल्ली चम्मच दौड़, तरबूज खाओ प्रतियोगिता, रस्सी खींच , रिंग फेंको, गिलास गिराओ , सुई धागा दौड़, बोरा दौड़, टायर में गोल करना, जलेबी दौड़ तथा फूड रिले दौड़ आदि का आयोजन किया जाएगा। इन मनोरंजन गेम्स से बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक विकास में फायदा होगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह समर कैंप पूरी तरह निशुल्क होगा। इसका फायदा उठाकर बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास में मदद कर सकते हैं। समर कैंप में विभिन्न विधाओं के द्वारा बच्चों के रुचि वाले क्षेत्रों को पहचान करने में आसानी होगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक, किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया को निदेश दिया गया कि समर कैंप की सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। समर कैंप का व्यापक प्रचार प्रसार करना भी सुनिश्चित करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें भाग लेकर इसका लाभ उठा सके।
बैठक में सहायक समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक , किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Taza Khabar