November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 18 मार्च25* डगरुआ थाना के द्वारा 144 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 18 मार्च25* डगरुआ थाना के द्वारा 144 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 18 मार्च25* डगरुआ थाना के द्वारा 144 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णिया पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डगरूआ थाना के गश्ती पदाधिकारी आशुतोष कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि दालकोला के तरफ से एक टेम्पु से विदेशी शराब आ रहा है। उक्त सुचना में आवश्यक कार्रवाई करते हुए गश्ती पदाधिकारी के द्वारा एन० एच० 31 स्थित बेरियर चौक के पास वाहन जाँच प्रारम्भ कर दिया गया। वाहन जाँच के दौरान दालकोला के तरफ से आ रही एक टेम्पु में सवार दो व्यक्ति वाहन जाँच होते देख टेम्पू रोककर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर दोनो ने अपना अपना नाम क्रमशः मनीष कुमार उम्र 20 वर्ष पिता तारनी मालाकार सा० रामपुर ढेहरू वार्ड नं0 09 थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा एवं अमलेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता बिनोद यादव सा0 रहुआ वार्ड नं0 04 थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा बताये। जब उक्त टेम्पू की विधिवत तलाशी लिया गया तो उक्त टेम्पू से कुल 144.330 लीटर विदेशी शराब तथा 06 बोरा खाद बरामद किया गया। बरामद सभी सामानो को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारी / सिपाही की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही।

Taza Khabar