पूर्णिया बिहार 16 जनवरी 25*नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। 31.883 किलो ग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार पूर्णिया जिले के टिकापट्टी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मनोज कुमार जायसवाल पिता स्व० रामकिशुन जायसवाल, सा० सिमरा, वार्ड नं0 03, थाना टीकापट्टी, जिला-पूर्णियाँ अपनी पत्नी के साथ गाँजा की खरीद-बिक्री अपने घर से करता है। गाँजा की बरामदगी एवं गाँजा तस्कर की गिरफ्तारी हेतु अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ सिमरा स्थित मनोज जायसवाल के घर पर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक महिला द्वारा घर से निकलकर भागने का प्रयास किया गया जिसे साथ के महिला सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये महिला का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रूबी कुमारी, उम्र 35 वर्ष, पति मनोज कुमार जायसवाल, सा० सिमरा, वार्ड नं0 03, थाना टीकापट्टी, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात मनोज कुमार जायसवाल के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से कुल 31.883 किलो ग्राम एवं 38,278/- रूपया नकद बरामद किया गया। बरामद गाँजा एवं नकद राशि को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पूछ ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा गाँजा तस्करी के Backward/forward linkage का खुलासा
किया गया है जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। मनोज कुमार जायसवाल पिता स्व० रामकिशुन जायसवाल, सा० सिमरा, वार्ड नं0 03. थाना टीकापट्टी, जिला पूर्णियाँ की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,