April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं "रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।

पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।

पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।

मोहम्मद इरफान कामिल चैनल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया‌ बिहार। यूको बैंक द्वारा देश भर के सभी शाखाओं में “रिसोर्स, एम एसएमई एंड एग्री कार्निवल”मनाया जा रहा है।इसी क्रम में यूको बैंक के बेगूसराय अंचल के पूर्णिया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया FC।इस कार्यक्रम में पूर्णिया के आसपास के 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधक और बड़ी संख्या में उनके ग्राहक मौजूद थे।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान कार्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन विभाग के उप महाप्रबंधक घनश्याम परमार, बेगूसराय अंचल प्रमुख जावेद और सम्मानित ग्राहकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।ग्राहकों को संबोधित करते हुए अंचल प्रबंधक जावेद ने कहा कि देश के विकास में एमएसएमई (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग)की उपयोगिता और भूमिका महत्वपूर्ण है।उन्होंने बताया कि यूको बैंक के एमएसएमई एंड एग्री हब द्वारा ग्राहकों के ऋण आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है और योग्य ऋण आवेदनों को अधिकतम तीन दिनों में स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है और उन्होंने ग्राहकों से कहा कि किसी भी तरह के वित्तीय जरूरतों यथा जमा, ऋण,म्यूचुअल फंड,इंश्योरेंस के लिए बैंक से जुड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।उन्होंने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि बैंक की सभी शाखाएं अपने ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।उप महाप्रबंधक श्री परमार ने कहा ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजिटल लैंडिंग की शुरुआत की है जिसमें ग्राहक अपने मोबाइल से बिना शाखा गए ऋण प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने ग्राहकों को बैठक में उपस्थित होने और सुदृढ़ घनिष्ठ संबंध बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया।बैंक के रिसोर्स हेड स्तुति कुमारी ने बैंक के विभिन्न जमा उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया और जानकारी दी कि बैंक द्वारा महिला ग्राहकों के लिए पिंक बास्केट स्कीम चालू किया गया है जिसके अंतर्गत यूको अपराजिता खाता खोला जा सकता है जिसमें 1 करोड़ रुपया तक दुर्घटना बीमा की सुविधा प्राप्त होती है और इसके साथ ही मुफ्त आरटीजी एस,नेफ्ट और लाकर रेंट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए यूको जयालक्ष्मी नामक चाकू खाता भी आरंभ की गई है जिसमें नि:शुल्क दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलता है।अधिकारी अपूर्व कारण ने जानकारी देते हुए बताया कि यूको कॉन्ट्रैक्टर,यूको ट्रेडर,यूको वाहन,यूको इक्विपमेंट , जीएसटी स्मार्ट फाइनेंस जैसी स्कीम द्वारा ऋण प्रदान की जा रही है।उन्होंने बताया कि यूको अभिनंदन योजना के अंतर्गत दूसरे बैंकों में चल रहे ऋण खातों के टेक ओवर का भी प्रावधान है और ब्याज भी बाकी बैंकों की तुलना में कम है।बैठक में मुख्य अतिथि श्री परमार द्वारा कुछ ग्राहकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया।
ग्राहकों ने यूको बैंक द्वारा दी जा रही ग्राहक सेवा की सराहना की और कहा कि अब विभिन्न योजनाओं में ऋण प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होती है।
उस अवसर पर वरीय प्रबंधक आशीष कुमार,आशीष कुमार अमन, ओम प्रकाश,राजीव कुमार भी उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन और कार्यक्रम का संचालन अंचल कार्यालय के वरीय प्रबंधक अशीष कुमार ने किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.