February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 15 जनवरी25*अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पूर्णिया बिहार 15 जनवरी25*अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पूर्णिया बिहार 15 जनवरी25*अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई। ट्रक के कंटेनर में लदे 5,211 लीटर विदेशी शराब बरामद। आरक्षी अधीक्षक।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रात्रि गश्ती, विधि व्यवस्था संधारण एवं वाहन चेकिंग हेतु थाना से प्रस्थान किए थे। रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका रजि० नं० UP21CN-1737 विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर बेलोरी होते हुए नवगछिया की ओर जानेवाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम बेलौरी ओवरब्रीज एन०एच० 31 पर पहुँचकर जीरोमाईल की ओर से आनेवाली वाहनों का चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रक जिसका रजि० नं0 UP21CN-1737 जीरोमाईल की ओर से आता हुआ दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया एवं संदेह के आधार पर ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई तो ट्रक के कंटेनर में जूट की बोरियों से छुपा कर रखा हुआ कुल 5,211 (पाँच हजार दो सौ ग्यारह) लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात ट्रक चालक इस्तकार, उम्र 36 वर्ष, पिता मासुक सा० अनुपपुरदिवाई, थाना सिम्भावली जिला हापुर (उ०प्र०). एवं उपचालक नादीर अली उम्र 25 वर्ष, पिता स्व० आयुब अली सा० अनुपपुरदिवाई, थाना सिम्भावली जिला हापुर (उ०प्र०) को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछ ताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा शराब तस्करी के Backward/forward linkage का खुलासा किया गया है जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :-
1. विदेशी शराब-5,211 (पाँच हजार दो सौ ग्यारह) लीटर
2. ट्रक-01 जिसका रजि० नं० UP21CN-1737
पुलिस
3. मोबाइल-02
4. नंबर प्लेट-02
5. जी०पी०एस०-01
गिरफ्तारीः-
1. इस्तकार, उम्र 36 वर्ष, पिता मासुक सा० अनुपपुरदिवाई, थाना सिम्भावली जिला हापुर (उ०प्र०) ।
2. नादीर अली उम्र 25 वर्ष, पिता स्व० आयुब अली सा० अनुपपुरदिवाई, थाना सिम्भावली जिला हापुर (उ०प्र०)।
छापामारी दलः-
1. पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, मुफस्सिल थाना।
2. पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, सरसी थाना।
पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, सहायक खजाँची थाना।
3. 4. पु०अ०नि०-सह-अपर थानाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी, मुफस्सिल थाना।
हमारा
5. पु०अ०नि०-सह-प्रभारी अभिषेक कुमार, (सुदीन चौक टी०ओ०पी०)
6. पु०अ०नि०-सह-प्रभारी उत्तम कुमार, (बियाडा ओ०पी०)
7. पु०अ०नि०-सह-प्रभारी अभय रंजन, (कटिहार मोड़ टी०ओ०पी०)
8. परि०पु०अ०नि० नितिन कुमार, मुफस्सिल थाना।
9. D.I.U. टीम पूर्णियाँ।
10. सशस्त्र बल, पूर्णियाँ।
.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.