पूर्णिया बिहार 14 सितंबर 25 *पीएम मोदी पूर्णिया से बिहार को देंगे करीब 36,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात : दानिश इकबाल*
पूर्णिया बिहार। सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया के दौरे पर आएंगे। यहां वे एक महती जनसभा को संबोधित करेंगे तथा कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में करीब 36,000 करोड़ (35,461 करोड़) की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी कृषि एवं मखाना से जुड़ी योजना राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे, जिससे बिहार का वैश्विक मखाना केंद्र के रूप में दर्जा मजबूत होगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री 34 करोड़ की लागत से निर्मित पूर्णिया हवाई अड्डे के न्यू सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। पूर्णिया और सीमांचल के लोगों की यह बड़ी और पुरानी मांग थी, जिसे कल पीएम मोदी पूरा करेंगे।
भाजपा नेता दानिश इकबाल ने बताया कि पीएम मोदी भागलपुर में 25,000 करोड़ रुपये की अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना का तथा 2,680 करोड़ रुपये की कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में 2,170 करोड़ रुपये की बिक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे तथा 4,410 करोड़ की लागत वाली अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) खंड पर चलने वाली ट्रेन के अलावा जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत से अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना जैसे जिलों को सीधा लाभ होगा।
प्रधानमंत्री इस दौरान सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) तथा जोगबनी और इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि प्रधानमंत्री पूर्णिया में 64 करोड़ की लागत से स्थापित अत्याधुनिक सेक्स सॉर्टेड सीमेन सुविधा का उद्घाटन करेंगे, जिससे पशुपालकों की आय बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री इस क्रम में पीएमएवाई के तहत 603 करोड़ की लागत से बने 40,920 लाभार्थियों का गृहप्रवेश कराएंगे, जिसके जरिए इन लोगों के आवास का सपना पूरा हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण/ग्रामीण विकास योजना के तहत प्रधानमंत्री DAY-NRLM के तहत महिलाओं के फेडरेशनों को 500 करोड़ का सामुदायिक निवेश कोष भी वितरित करेंगे।
दानिश इकबाल ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार दौरे पर आते हैं, वे कई सौगात लेकर आते हैं। कल एक बार फिर पीएम मोदी पूर्णिया से योजनाओं की सौगात देंगे जो बिहार की विकास गाथा को अग्रसारित करेगी
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-