July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 14 मई25*विधायक जनसंपर्क कार्यालय में सुशील मोदी की प्रथम पुण्यतिथि एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्णिया बिहार 14 मई25*विधायक जनसंपर्क कार्यालय में सुशील मोदी की प्रथम पुण्यतिथि एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्णिया बिहार 14 मई25*विधायक जनसंपर्क कार्यालय में सुशील मोदी की प्रथम पुण्यतिथि एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार | गुलाबबाग स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में आज श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 एच एन राय ने तथा संचालन संजय सिंह ने किया । इस अवसर पर समाजसेवियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और स्थानीय नागरिकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । कार्यक्रम में सुशील मोदी जी के प्रेरणादायी जीवन यात्रा पर भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह, श्याम तापरिया, दिलीप चौधरी, सकलदीप राजपाल, श्रीमति तारा साह, रामनारायण यादव, दिलीप कुमार दीपक, प्रफुल रंजन वर्मा, मिथिलेश राय, विकास झा, डॉ0 डी राम, डालचंद सचेती ने विस्तृत रूप से चर्चा की । इस अवसर पर श्री खेमका ने कहा सुशील मोदी जी प्रारंभिक जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर उन्होंने राष्ट्रसेवा की शुरुआत की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया और जेपी आंदोलन में भाग लेकर जेल भी गए। उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और निष्ठा का उदाहरण बना।जनसंघ से भाजपा तक के राजनीतिक सफर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए। पहली बार पटना से विधायक निर्वाचित हुए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे बिहार विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा – चारों सदनों के सदस्य रहे। उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सरकार और संगठन के बीच सेतु का कार्य किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संगठन का व्यापक विस्तार किया। सुशील मोदी जी को बिहार की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का श्रेय भी दिया जाता है। वे अपनी सादगी, मृदुभाषिता, अनुशासन, पारदर्शिता, समय प्रबंधन और कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क रखने के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने राजनीति को परिवार से दूर रखते हुए उसे जनसेवा का माध्यम बनाया। पत्रकारिता और साहित्य में भी उनकी गहरी रुचि रही। असाध्य रोग से पीड़ित होने के बावजूद अंतिम समय तक पार्टी और समाज के लिए कार्य करते रहे। उनके निधन के बाद भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया। विधायक विजय खेमका ने कहा, “सुशील मोदी जी का जीवन एक दर्पण की तरह पारदर्शी रहा। आज उन्हें स्मरण करते हुए हम सज्ञभी संकल्प लें कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर जनसेवा को अपना धर्म बनाएं – यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। । धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक रामदेव दास ने किया ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.