पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल ।
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर को पु०अ०नि०-सह-अपर थानाध्यक्ष, बायसी को गुप्त सूचना मिली कि मोबैया चौक स्थित मो० कलाम, पे०-हबवा, सा०-मोबैया चौक, थाना-बायसी, जिला पूर्णि GVयाँ, अपने सहयोगी मो० हामीद, पे०-मौलवी अकमल, सा०-पोखरिया सठियारा, थाना-बायसी, जिला पूर्णियाँ के साथ मिलकर अपने दुकाननुमा मकान में अवैद्य कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं शराब को लाकर रखता है तथा बिकी करता है। अवैद्य कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं शराब की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम मोबैया चौक स्थित मो० कलाम के दुकान पर पहुँची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया, किन्तु अंधेरे का फायदा उठा कर दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। जब मो० कलाम, पे०-हबवा, सा० मोबैया चौक, थाना-बायसी, जिला पूर्णियाँ के दुकाननुमा कमरे की विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के कम में उनके कमरे से कोडिन युक्त कफ सिरप (100 ml का 2,000 बोतल) कुल 200 ली० बरामद किया गया। बरामद कफ सिरप को विधिवत जब्त किया गया। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
इस संपूर्ण कार्रवाइ में बायसी थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*