पूर्णिया बिहार 14 जनवरी25*अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट ।
पूर्णियाबिहार। पूर्णिया जिलेके भट्ठा बाजार टी०ओ०पी० पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ दिवा गश्ती एवं अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी हेतु थाना से प्रस्थान किये। दिवा गश्ती के क्रम में झंडा चौक के पास गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दालकोला से बैग में शराब लेकर दो व्यक्ति भट्ठा बाजार मार्केट दुर्गाबाड़ी रोड की तरफ से बस स्टेंड की तरफ जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ खादी भंडार भवन भट्ट्ठा बाजार के पास पहुँचे तो दो व्यक्ति हाथ में झोला लिये खादी भवन की तरफ आ रहा है। रोककर पूछ-ताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राम विजय प्रसाद, उम्र 50 वर्ष, पिता-स्व० हीरा लाल साह, सा०-पवना, थाना-पवना, जिला-भोजपुर एवं रूपेश कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता राज कुमार साह, सा० महम्मदपुर बलवा घाट, थाना सिमरी बख्तियारपुर, जिला-सहरसा बताया। उक्त व्यक्त्तियों से झोले के संदर्भ में पूछताछ करने पर संदिग्ध एवं संदेहास्पद जवाब दिये। तत्पश्चात दोनों व्यक्ति एवं उनके सामान की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-40.59 लीटर विदेशी शराब एवं दो मोबाइल बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद विदेशी शराब एवं मोबाइल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में भट्ट्ठा बाजार टी०ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें