पूर्णिया बिहार 13 मार्च25*अवैध विदेशी विरुद्ध रौटा थाना पुलिस पदाधिकारी ने 28.830 लीटर विदेशी शराब किया जप्त।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। पूर्णिया जिले के रौटा थाना पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि अलग-अलग दो मोटरसाईकिल से दो व्यक्ति बंगाल से विदेशी शराब लेकर रौटा थानान्तर्गत अभयपुर घाट जानेवाले हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू रौटा थाना पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ अभयपुर घाट के पास पहुँचे तो देखे कि दो अलग-अलग मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाईकिल छोड़कर भागने लगे जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। तत्पश्चात दोनों मोटरसाईकिल की विधिवत तलाशी ली गई तो एक मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं0 BR11BN2085 से 17.370 लीटर एवं दूसरे मोटरसाईकिल जिसका रजि0 BR11BL7333 से 11.460 लीटर विदेशी बरामद किया गया। बरामद कुल 28.830 लीटर विदेशी शराब एवं दोनों मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की विहार जा रही है।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट